Salman Khan की दुल्हन बनना चाहती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बोलीं- शादी के लिए प्रपोज करेंगे तो मना नहीं करूंगी

उम्मीद है पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये बेशुमार प्यार और चाहत भरा मैसेज सलमान खान तक पहुंच ही गया होगा. वैसे सलमान खान के लिए फैंस की ये दीवानगी नई नहीं है. हर फीमेल फैन सलमान में अपना मिस्टर राइट देखती है. मगर अफसोस अभी तक किसी भी फैन की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स हैं. वे शादी कब करेंगे इसका जवाब सभी जानना चाहते हैं. सलमान खान किसके दीवाने हैं ये तो मालूम नहीं मगर उनपर देश ही नहीं पड़ोसी मुल्क की भी फैंस फिदा रहती हैं. अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा को ही ले लीजिए, वे दबंग खान के लिए इतनी क्रेजी हैं कि उनसे शादी करने के सपने देख रही हैं.

Advertisement

सलमान खान की फैन है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस

मीरा ने सलमान खान से शादी करने की इच्छा जाहिर की है. मीरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सलमान खान के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. उन्होंने कहा कि वे सलमान खान के मैरिज प्रपोजल को इनकार नहीं कर पाएंगी. डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा से उनके मैरिटल स्टेट्स के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने साफ किया कि वे सिंगल हैं. मीरा ये कहना नहीं भूलीं कि अगर सलमान खान कभी उन्हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं तो वे मना नहीं करेंगी.

क्या पूरी होगी एक्ट्रेस की चाहत?

इतना ही नहीं मीरा ने सलमान खान को दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार भी कहा. हमें उम्मीद है मीरा का ये बेशुमार प्यार और चाहत भरा मैसेज सलमान खान तक पहुंच ही गया होगा. अब सलमान खान मीरा में कितना इंटरेस्टेड हैं ये दबंग खान को ही बेहतर मालूम होगा. वैसे सलमान खान के लिए फैंस की ये दीवानगी नई नहीं है. हर फीमेल फैन सलमान में अपना मिस्टर राइट देखती है. मगर अफसोस अभी तक किसी भी फैन की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई है.

Advertisement
मीरा

किसे डेट कर रहे सलमान?

बात करें सलमान खान की तो उनका कई फीमेल एक्ट्रेसेस संग नाम जुड़ा. वे कई हीरोइनों को डेट कर चुके हैं. इनमें ऐश्वर्या राय, सोमी अली, संगीता बिजलानी, कटरीना कैफ के नाम शामिल हैं. किसी के भी साथ सलमान का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. अभी सलमान के यूलिया वंतूर को डेट करने की खबरें हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 और कभी ईद कभी दीवाली है. सलमान की इन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

आपको क्या लगता है पाकिस्तानी एक्ट्रेस को सलमान खान प्रपोजल देंगे?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement