दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का हर कोई कायल हो चुका है. लेकिन जब इंटरनेट पर ऐश्वर्या की हमशक्ल की तस्वीरें और वीडियो सामने आईं, तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल का नाम आमना इमरान हैं और वो पाकिस्तान की रहने वाली हैं.
इंटरनेट पर फिर से छाईं ऐश्वर्या की हमशक्ल
नए साल के मौके पर जब ऐश्वर्या राय की तरह हूबहू दिखने वाली आमना इमरान ने अपने वीडियो और फोटोज पोस्ट किए, तो वो एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गए. आमना की खूबसूरती और ऐश्वर्या की तरह लुक की वजह से वो इंटरनेट की दुनिया में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. कई यूजर्स उनके फोटो और वीडियो पर कमेंट करके उन्हें ऐश्वर्या राय बता रहे हैं.
Sunny Kaushal के स्टाइलिश लुक से इंप्रेस हुईं भाभी Katrina Kaif, फोटो पर दिया खास रिएक्शन
सिगरेट के पैकेट पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की तस्वीर, नाराज एक्टर बोले- बिना पूछे कुछ भी छाप देता
आमना के फोटो और वीडियो पर फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
एक यूजर ने आमना की नई तस्वीर पर कमेंट करके उनकी तारीफ में कहा- बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह. माशाल्लाह.
एक दूसरे यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट किया- आप ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं.
वहीं एक दूसरे यूजर ने आमना की न्यू ईयर वीडियो पर कमेंट करके उन्हें खास अंदाज में नए साल की बधाई दी. यूजर ने लिखा- हैप्पी न्यू ईयर ऐश्वर्या राय मैम.
कौन है ऐश्वर्या राय की हमशक्ल आमना?
आमना इमरान एक पाकिस्तानी ब्लॉगर हैं. आमना ऐश्वर्या राय में हूबहू मिलती हैं. ऐश्वर्या राय की तरह दिखने की वजह से आमना के फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. आमना के इंस्टाग्राम पर 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियोज को भी काफी पसंद किया जाता है. बता दें कि आमना से पहले कई दूसरे सेलेब्स के हमशक्ल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आ चुके हैं.
aajtak.in