The Sabarmati Report: 'साबरमती एक्सप्रेस का जलना नहीं थी दुर्घटना', विक्रांत मैसी लेकर आए धमाकेदार प्रोजेक्ट

विक्रांत मैसीएक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'द साबरमती रिपोर्ट' है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें विक्रांत को एक न्यूज एंकर के रोल में देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन पर हुए अटैक और उसमें अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों पर आधारित है.

Advertisement
विक्रांत मैसी विक्रांत मैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

विक्रांत मैसी अपनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के बाद एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'द साबरमती रिपोर्ट' है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें विक्रांत को एक न्यूज एंकर के रोल में देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में साबरमती ट्रेन पर हुए अटैक और उसमें अपनी जान गंवाने वाले 59 लोगों पर आधारित है.

Advertisement

विक्रांत लाए नया प्रोजेक्ट

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ विक्रांत मैसी एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी लाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्म 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई घटनों की कहानी सुनती है. मेकर्स ने फिल्म की झलक एक वीडियो के जरिये दी है. ये फिल्म उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने इस दुखद घटना में अपनी जान खो दी थी.

'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर में आप विक्रांत मैसी को 27 फरवरी 2002 के दिन स्टूडियो में बैठे देख सकते हैं. वो खबर के सामने आने पर वो उसे लाइव रिपोर्ट कर रहे हैं. एंकर की भूमिका निभा रहे विक्रांत हिंदी में साबरमती हादसे के बारे में बताते हैं. खबर को पढ़ते हुए वो अचानक रुक जाते हैं और कहते हैं कि साबरमती एक्सप्रेस में हुआ हादसा कोई दुर्घटना नहीं थी. इसके बाद ट्रेन के जलने और लोगों के तड़पने और भगदड़ के सीन्स आपके सामने आते हैं. इस बीच विक्रांत मैसी के चेहरे पर गुस्सा नजर आने लगता है.

Advertisement

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने काम किया है. यह रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी है. शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म के निर्मिता हैं. ये फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

12वीं फेल में किया कमाल

फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' का टीजर देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं. यूजर्स को विक्रांत मैसी के नए प्रोजेक्ट का इंतजार था. ऐसे में अब टीजर देख फैंस कह रहे हैं कि एक बार फिर विक्रांत अपनी परफॉरमेंस से बड़े पर्दे पर आग लगाने वाले हैं. इससे पहले विक्रांत मैसी को फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था. डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की बनाई इस फिल्म में उन्होंने आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाई थी. एक्टर के काम की खूब सराहना हुई थी. इसके लिए उन्होंने अवॉर्ड भी जीते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement