कानों में झुमके-बालों में गजरा, दुपट्टा लहराकर Kapil Sharma की 'गर्लफ्रेंड' ने दिखाई अदाएं, घायल हुए फैंस

द कपिल शर्मा शो में सृष्टि कपिल शर्मा का लव इंटरेस्ट गजल का रोल प्ले करती दिखेंगी. द कपिल शर्मा शो में धमाल मचाने से पहले सृष्टि ने एक खास वीडियो शेयर करके फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस शरारा सूट पहने नो मेकअप लुक में दिखाई देती हैं. क्या आपने देखा वीडियो?

Advertisement
 सृष्टि रोड़े सृष्टि रोड़े

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े जल्द ही अपनी नई जर्नी की शुरुआत करने वाली हैं. जी हां, टीवी और रियलिटी शोज करने के बाद सृष्टि अब अपने फैंस को अपने मस्तीभरे अंदाज से हंसाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में सृष्टि रोड़े भी अपने फैंस को एंटरटेन करती दिखेंगी. 

कपिल के शो से फैंस के दिलों को जीतेंगी सृष्टि

Advertisement

द कपिल शर्मा शो में सृष्टि कपिल शर्मा का लव इंटरेस्ट गजल का रोल प्ले करती दिखेंगी. द कपिल शर्मा शो में धमाल मचाने से पहले सृष्टि ने एक खास वीडियो शेयर करके फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है.

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना मेकओवर वीडियो शेयर किया. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस शरारा सूट पहने नो मेकअप लुक में दिखाई देती हैं. फिर वो कानों में झुमके पहनकर तैयार होती हैं. बालों में गजरा और न्यूड मेकअप में सृष्टि खूबसूरत लग रही हैं.  

 

फैंस हुए सृष्टि के लुक पर फिदा

सृष्टि रोड़े का मेकओवर वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वे जिस तरह दुपट्टे को हवा में लहराते हुए खुशी से झूम रही हैं वो देखने लायक है. सृष्टि का अंदाज फैंस को घायल कर रहा है. एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. यूजर्स गॉर्जियस, सुपर, क्यूट, ब्यूटीफुल लिखकर सृष्टि की तारीफें कर रहे हैं. 

Advertisement

सृष्टि ने साल 2007 में एकता कपूर के सीरियल 'कुछ इस तरह' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सृष्टि ने कई सीरियल्स में छोटे बड़े रोल किए. लेकिन खास पहचान उन्हें 'छोटी बहू',  'पुनर्विवाह', 'सरस्वतीचंद्र' जैसे सीरियल्स से मिली. सृष्टि बिग बॉस के सीजन 12 में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, इस शो में सृष्टि ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थीं. वे जल्द ही शो से बाहर हो गई थीं. अब सृष्टि द कपिल शर्मा शो से लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस इस शो में क्या धमाल मचाती हैं, ये देखने वाली बात होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement