Tadap Box Office Collection Day 2: अहान शेट्टी-तारा सुतारिया की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए 8 करोड़

फिल्म 'तड़प' को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच बज बना हुआ था. इसी बात का फायदा मेकर्स को मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई बढ़िया हो गई है. 

Advertisement
अहान शेट्टी-तारा सुतारिया अहान शेट्टी-तारा सुतारिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • दूसरे दिन भी तड़प ने किया कमाल
  • अहान शेट्टी की हो रही तारीफ
  • आगे भी बढ़िया कमाई की है उम्मीद

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म 'तड़प' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 'तड़प' से सुनील शेट्टी के बेटे अहान ने अपना डेब्यू किया है. फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों के बीच बज बना हुआ था. इसी बात का फायदा मेकर्स को मिल रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.05 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई बढ़िया हो गई है. 

Advertisement

दूसरे दिन भी तड़प ने किया कमाल

अहान शेट्टी की फिल्म 'तड़प' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. अब दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इस फिल्म ने शनिवार को सही रफ्तार कायम रखते हुए 4.12 करोड़ रुपये कमाए. इस लिहाज से दो दिन में 'तड़प' की कमाई 8.17 करोड़ रूपये हो गई है.

Tadap Screening: Salman Khan ने Ahan Shetty के पोस्टर को किया KISS, खुश हुए सुनील शेट्टी

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म तेज रफ्तार पकड़ेगी और बढ़िया कमाई करेगी. फिल्म में अहान शेट्टी के काम को तारीफें मिल रही हैं. उन्होंने इमोशनल के साथ-साथ एक्शन अवतार दिखाया है. तारा सुतारिया ने भी अपना काम अच्छे से किया है. 

अहान शेट्टी की 'तड़प' सुपरहिट तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में हैं. अहान शेट्टी और तारा सुतारिया स्टारर इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके डायरेक्टर मिलन लुथरिया हैं. 'तड़प' 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement