ट्रोल्स के निशाने पर तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड, Mathias ने दिया करारा जवाब

असल में तापसी के प्रोडक्शन हाउस लॉन्च वाले पोस्ट पर Mathias Boe ने कमेंट किया था- 'मैं फ्री में एक फिल्म करने को तैयार हूं. अगर आप मुझे बॉलीवुड मूवी में देखना चाहते हैं तो इस कमेंट को लाइक करें.' एक शख्स ने इसके जवाब में लिखा कि उसे समझ नहीं आता कि तापसी पन्नू Mathias Boe को डेट क्यों कर रही हैं. 

Advertisement
Mathias Boe और तापसी पन्नू Mathias Boe और तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • ट्रोल ने तापसी के बॉयफ्रेंड से किया सवाल
  • Mathias ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया है. इस मौके पर उनकी बॉयफ्रेंड Mathias Boe ने भी कमेंट कर खुशी जताई. हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की. ऐसे में Mathias ने ट्रोल को ऐसा करारा जवाब दिया कि उनकी तारीफ हर कहीं हो रही है. 

ट्रोल ने तापसी ने बॉयफ्रेंड से किया सवाल

Advertisement

असल में तापसी के प्रोडक्शन हाउस लॉन्च वाले पोस्ट पर Mathias Boe ने कमेंट किया था- 'मैं फ्री में एक फिल्म करने को तैयार हूं. अगर आप मुझे बॉलीवुड मूवी में देखना चाहते हैं तो इस कमेंट को लाइक करें.' एक शख्स ने इसके जवाब में लिखा कि उसे समझ नहीं आता कि तापसी पन्नू Mathias Boe को डेट क्यों कर रही हैं. 

Param Sundari: आ गई परम सुंदरी, कृति के जबरदस्त डांस मूव्स जीतेंगे दिल

Mathias ने दिया करारा जवाब 

यूजर ने कहा भले ही एक लड़की कितनी भी समझदार हो, एक समय ऐसा आता है जब वह सही और गलत के बीच फैसला नहीं कर पाती. मुझे लगता है कि वही समय था जब तुम्हें तापसी मिली होगी. इसके जवाब में Mathias Boe ने लिखा, 'हां दोस्त, तुम 100 प्रतिशत सही हो.'

तापसी पन्नू के प्रोडक्शन हाउस की बात करें तो इसका नाम आउटसाइडर्स फिल्म है. इसके तले वह थ्रिलर फिल्म ब्लर बनाने जा रही हैं. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी. इसके अलावा तापसी पन्नू के पास शाबाश मिठू, रश्मि रॉकेट, दोबारा और लूप लपेटा जैसी फिल्मों में काम कर रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement