बेटियों के साथ सुष्मिता सेन का वर्कआउट, देखकर आप भी धुुन पर लगेंगे थ‍िरकने

सुष्मिता सेन ने अपनी दोनों बेटियों के साथ वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह अलीजा और रिनी सेन के साथ डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. साथ ही वीडियो के कैपशन में सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों का धन्यवाद भी किया.

Advertisement
अपनी बेटियों के साथ सुष्मिता सेन ने दिखाया डासिंग अंदाज, वीडियो किया शेयर अपनी बेटियों के साथ सुष्मिता सेन ने दिखाया डासिंग अंदाज, वीडियो किया शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • अपनी बेटियों के साथ किया सुष्मिता सेन ने डांस
  • वीडियो में छोटी बेटी अलीजा का दिखा फनी अंदाज

सुष्मिता सेन अपने बच्चों के साथ काफी मस्ती करती नजर आती हैं. उनकी लाइव वीडियो के दौरान भी सुष्मिता की दोनों बेटियां अकसर नजर आती हैं. साथ ही हर वीकेंड पर तीनों को एजॉय करते देखा गया है. हाल ही में सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें तीनों फैमिली गोल्स देते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बेटियों के साथ डांस मूव्स दिखाती नजर आईं सुष्मिता 

वीडियो में तीनों साथ में डांस करते हुए मजेदार मूव्स देखा रहे हैं. खास कर कि एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का डांस देखते बनता हैं. वीडियो में सुष्मिता की छोटी बेटी अलीजा सेन अच्छे के साथ साथ काफी फनी डांस भी कर रही हैं. बीच बीच में तीनों कैमरे के सामने आकर अपने अपने डांस मूव्स भी दिखाते हैं. साथ ही सुष्मिता अपने बालों को फ्लॉन्ट करती भी नजर आ रही हैं. 

India’s Best Dancer 2 winner: 'छोटी हेलेन' Saumya Kamble बनीं विनर, जीते 15 लाख और एक कार 

बच्चों के साथ वीडियो की शेयर

सुष्मिता अकसर अपने बच्चों के साथ कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. और दोनों के लिए कई प्यारे प्यारे मैसेज भी लिखती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा अगर ऐसा नहीं लग रहा कि आप बाहर काम कर रहे हैं, तो चलिए डांस करते हैं. अपने दिल की सुनों, बीट्स को फॉलो करते हुए गाने पर अपनी धुन पर नाचो. #mamapride के साथ सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियां अलीजा, और रिनी का धन्यवाद भी किया. #sharing #simplejoys #happiness #dancinghearts #togetherness #love #life #us #happysunday 🤗❤️🌈

Advertisement

'Full House' फेम एक्टर-कॉमेडियन 'Bob Saget' का निधन, होटल के कमरे में मृत पाए गए

आर्या सीरीज हुई रिलीज

सुष्मिता के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सुष्मिता सेन की थ्रिलर सीरीज आर्या को रिलीज किया गया है. जिसमें सुष्मिता सेन की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. राम माधवानी द्वारा निर्देशित इस सीरीज को आईएमडी द्वारा 7.8 रेटिंग दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement