'बिना शादी के बच्चे कैसे गोद ले सकती हो?', Sushmita Sen ने दिया ये जवाब

अब सुष्मिता ने शहर में लगा एक बिलबोर्ड देखा, जिसपर बिना शादी के बच्चे अडॉप्ट करने के बारे में लिखा हुआ था. इस बिलबोर्ड के फोटो को शेयर कर, सुष्मिता ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. 

Advertisement
सुष्मिता सेन सुष्मिता सेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • सुष्मिता ने शेयर किया पोस्ट
  • सिंगल मदर हैं सुष्मिता
  • सुष्मिता के पास हैं दो बेटियां

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. सुष्मिता को अपने खुले विचारों से लेकर फिटनेस और रिलेशनशिप्स के लिए जाना जाता है. सुष्मिता सेन ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने रेने रखा था. आज सुष्मिता के पास दो खूबसूरत बेटियां हैं. ऐसे में अब सिंगल मां होने पर सुष्मिता सेन ने पोस्ट शेयर की है.

Advertisement

सुष्मिता सेन ने बिना शादी के अपनी बेटियों रेने और अलीशा को गोद लिया था. वह एक प्राउड सिंगल मदर हैं और अपनी बेटियों से बेहद प्यार करती हैं. सुष्मिता सेन अक्सर अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी करती हैं. अब सुष्मिता ने शहर में लगा एक बिलबोर्ड देखा, जिसपर बिना शादी के बच्चे अडॉप्ट करने के बारे में लिखा हुआ था. इस बिलबोर्ड के फोटो को शेयर कर, सुष्मिता ने अपने विचार व्यक्त किए हैं. 

सिंगल मदर्स पर उठे सवाल का सुष्मिता ने दिया जवाब

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिलबोर्ड की फोटो शेयर की है. ये बिलबोर्ड दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर लगा हुआ है. इसमें शादी से पहले बच्चा गोद लेने की सोच पर सवाल उठाया गया है. बिलबोर्ड में सवाल लिखा है, 'बिना शादी के चाइल्ड एडॉप्शन कैसे कर सकती हो?' इसके साथ ##WhyTheBias लिखा है. 

Advertisement

इस बिलबोर्ड की फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा, 'ये दिल्ली और मुंबई में देखने को मिल रहा है. मैंने पहले कई बार इस बात को सुना है, लेकिन फिर मैंने इसे ना सुनने का फैसला किया.' इसके आगे सुष्मिता ने हैशटैग लगाया #SingleMotherByChoice #WhyTheBias #ad.'

Radhe Shyam की शूटिंग के दौरान यूं मस्ती करते थे Prabhas-Pooja Hegde, देखें BTS वीडियो

इस पोस्ट के बाद सुष्मिता की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सभी के लिए एक प्रेरणा बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं जब भी आपको देखती हूं, गर्व और सम्मान से भर जाती हूं. मैं भी एक दिन आपकी तरह ही बनना चाहती हैं.' दूसरे फैन ने लिखा, 'यही कारण है कि आपने सबके दिल में अपने लिए इतनी इज्जत बनाई है मैम.' सुष्मिता की तारीफ करते हुए एक और फैन ने लिखा, 'हमेशा याद रखिए, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना.'

हॉलीवुड एक्ट्रेस Kara Del Toro ने सिल्वर सी-थ्रू ड्रेस में उड़ाए होश, रिवीलिंग लुक वायरल

सुष्मिता सेन ने अपनी बड़ी बेटी रेने को साल 2000 को गोद लिया था. इसके बाद 10 साल बाद 2010 में बेटी अलीशा को गोद लिया था. सुष्मिता को शुरुआती दिनों में अपने इस कदम की वजह से काफी बातें सुननी पड़ी थीं. सुष्मिता सेन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आर्या सीजन 2 में पिछली बार नजर आईं थीं. दर्शकों को ये वेब सीरीज बेहद पसंद आई थी. एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने कहा था कि वह जल्द ही आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement