बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे तकरीबन डेढ़ साल हो गया है. 21 जनवरी को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस ने अपने चहेते अभिनेता को याद किया लेकिन खुद सुशांत के परिजनों के लिए ये मौका उन सब जख्मों को ताजा कर गया जो सुशांत की मौत के बाद से परिवार ने झेले हैं और झेल रहा है.
सुशांत की बहनों के मन में अपने भाई के लिए मातम है तो उन लोगों के लिए गुस्सा भी है जिन्होंने उनके भाई की मौत को अपने फायदे के लिए भुनाया. बॉलीवुड से निराशा है तो ईश्वर पर विश्वास भी है कि एक न एक दिन सच सामने आएगा और उनके साथ, उनके भाई के साथ इंसाफ होगा.
कोरोना काल में प्यार का पंचनामा फेम सोनाली सहगल खुद को यूं रख रहीं फिट
aajtak.in के साथ बातचीत में सुशांत की बहन मीतू ने अपनी इन्हीं भावनाओं का इजहार किया. इस दौरान वे कई बार भावुक भी हो गईं. उन्हें इस बात का संतोष है कि सुशांत के करीबियों ने भले ही उनका फायदा उठाया, उन्हें भुला भी दिया लेकिन उनके भाई के लाखों फैंस अब भी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर उनके साथ मजबूती के खड़े हैं और सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज समय-समय पर पुरजोर तरीके से बुलंद करते रहते हैं. मीतू को जांच एजेंसियों से अब भी उम्मीद है लेकिन वो एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिलना चाहती हैं ताकि अपने दुख से उन्हें अवगत करा सकें, मदद की गुहार लगा सकें और जांच में तेजी लाने का अनुरोध कर सकें.
मां बनने के बाद क्या फिल्मों से ब्रेक लेंगी Priyanka Chopra? 'Jee Le Zara' से हो सकती हैं बाहर!
मीतू कहती हैं कि कई लोगों ने सुशांत का फायदा उठाया. कई लोगों ने यह दिखावा करने की कोशिश की कि वे उसके करीबी दोस्त हैं जबकि वास्तव में उन्होंने उसकी परवाह भी नहीं की. लोगों को इस तरह झूठ बोलते देखना वाकई घृणित है. बहुत सारे लोग उन पर एक बायोपिक बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जिसका परिवार जोरदार विरोध कर रहा है क्योंकि जांच अभी जारी है. मीतू ने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई हमारे भाई की मौत को भुनाए. ईमानदारी से कहूं तो मैं पवित्र रिश्ता-2 की घोषणा से खुश नहीं हूं. यह स्पष्ट रूप से सुशांत के नाम का फायदा उठाने का एक दुखद प्रयास है.
मीतू कहती हैं कि मुझे बस इस बात का संतोष है कि सुशांत के इतने वफादार और प्यार करने वाले प्रशंसक थे, जो उसके लिए इतने जुनून के साथ लड़ रहे हैं. यह वास्तव में बहुत शक्तिशाली और क्रांतिकारी बात है. वो कहती हैं कि हम सभी परिवार के सदस्य और सुशांत के प्रशंसक एक दूसरे का साथ देकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और इंसाफ लेकर रहेंगे.
नेहा वर्मा