'रामायण' में सनी देओल का हनुमान बनना तय, पहली फिल्म में होगा सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस!

डायरेक्टर नितेश तिवारी का प्रोजेक्ट 'रामायण' काफी लंबे समय से चर्चा में है. फिल्म में रणबीर कपूर का राम के किर्द्र में नजर आना तय है और उनक साथ सीता के रोल में साई पल्लवी नजर आने वाली हैं. अब फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने के लिए सनी देओल का नाम कन्फर्म हो गया है.

Advertisement
सनी देओल सनी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' बहुत लंबे समय से चर्चा में है. नितेश कुछ साल पहले अपने इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि वो रामायण की कहानी को उसकी पूरी भव्यता के साथ पर्दे पर लाना चाहते हैं. पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर बहुत एक्साइटिंग डिटेल्स सामने आ रही हैं. 

Advertisement

तीन हिस्से में बनने जा रही इस फिल्म में, प्रभु श्रीराम के रोल के लिए रणबीर कपूर और उनकी पत्नी सीता के रोल में साउथ की पावरफुल एक्टर साई पल्लवी का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है. फिल्म में रावण के किरदार के लिए KGF फेम यश का नाम भी सामने आ चुका है. अब 'रामायण' की कास्ट से जुड़ा एक और बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. 

पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स आ रही थीं कि 'रामायण' में हनुमान के रोल के लिए 'गदर 2' स्टार सनी देओल से बात की जा रही है. अब खबर ये है कि इस आइकॉनिक रोल के लिए सनी का नाम कन्फर्म हो गया है. 

सनी देओल बनेंगे हनुमान 
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' में सनी देओल का हनुमान बनना तय हो गया है. इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया, 'भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए और ये मौका मिलने से सनी देओल बहुत चार्ज्ड अप हैं. ये एक शानदार कास्टिंग है क्योंकि भगवन हनुमान को उनकी शक्ति के लिए जाना जाता है और इस समय इस किरदार को पूरे कन्विक्शन के साथ निभाने के लिए सनी से बेहतर शायद ही कोई और है.'

Advertisement

आगे बताया गया कि ये एक लीगेसी वाला रोल है और फिल्म की टीम सोशल मीडिया की चर्चाओं पर ध्यान दिए बिना एकदम डटकर काम कर रही है. 'रणबीर कपूर, सनी देओल का बहुत सम्मान करते हैं और वो भी रणबीर को इंडियन सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिनते हैं. इन दोनों के बीच की डायनामिक्स बड़े पर्दे पर जनता के लिए एक ट्रीट की तरह होगी. आईडिया ये है कि भगवान हनुमान और भगवान राम के बीच की अद्भुत बॉन्डिंग को शानदार तरीके से पर्दे पर पेश किया जाए.'

पहली फिल्म में होगा सिर्फ कैमियो 
'रामायण' तीन पार्ट में बनने जा रही फिल्म है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले पार्ट में हनुमना के रोल में सनी देओल का स्पेशल अपीयरेंस होगा. इस एपिक ट्राइलॉजी में उनका किरदार दूसरे और तीसरे पार्ट में पूरी तरह नजर आएगा. फिल्म के मेकर्स को ये यकीन है कि हनुमान के किरदार में आइकॉनिक बन चुके दारा सिंह के बाद, आज के दौर में लोग सनी को इस रोल में याद रखेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement