बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का निधन हो चुका है. उनकी मौत से उनका परिवार और एक्ट्रेस के दोनों बच्चे समायरा और कियान सदमे में हैं. संजय कपूर की पोलो मैच खेलते हुए अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. अब उनकी जान बचाते हुए एक वीडियो सामने आया है जिसे उनके एक करीबी दोस्त ने शेयर किया है.
संजय कपूर का आखिरी वीडियो, बचाई जा रही जान
पूर्व हॉकी प्लेयर अजीत नांदल ने कुछ दिनों पहले बिजनेसमैन संजय कपूर का आखिरी वीडियो शेयर किया था जिसमें डॉक्टर्स की टीम CPR के जरिए उनकी जान बचाती नजर आ रही है. अजीत नांदल और संजय कपूर की दोस्ती काफी गहरी थी. माना जाता है कि दोनों की दोस्ती घोड़ों से लगाव के कारण हुई थी.
अजीत ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर संजय का आखिरी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय कपूर की जान बचाने का आखिरी वीडियो. मैच था संजय और सज्जन जैसल की टीम के बीच और सुज्जन नाम का घोड़ा भी वहीं मौजूद था. ये सभी घोड़े प्रेमियों के लिए बहुत दुख भरा समय है. रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त.'
संजय कपूर की मौत पर क्या बोले थे अजीत नांदल?
अजीत नांदल ने 13 जून को अपने दोस्त संजय कपूर की मौत का दुख भी जताया था. उन्होंने उनकी याद में X पर लिखा था, 'घोड़े प्रेमी लोगों के लिए एक बहुत ही दुखद सुबह. एक शानदार इंसान, शानदार पोलो प्लेयर, घोड़ा प्रेमी और दिल के सबसे अच्छे इंसान संजय कपूर का इंग्लैंड में 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने पोलो मैच के दौरान एक मधुमक्खी निगल ली थी जिसके बाद उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.'
बता दें, संजय कपूर की शादी करिश्मा कपूर संग साल 2003 में हुई थी. दोनों ने बाद में दो बच्चों समायरा और कियान को जन्म दिया. लेकिन साल 2016 में उनका तलाक हो गया. संजय की तीन पत्नियां रहीं जिनसे उन्हें चार बच्चे भी हुए. उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव थीं जिनसे उनकी शादी 2017 में हुई थी.
सना फरज़ीन