शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही स्टार बन गई हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जो अक्सर उनके फोटो और वीडियो का इंतजार करती हैं. सुहाना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सुहाना अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. अब सुहाना की कुछ फोटोज इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. सुहाना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जो अब वायरल हो रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस फोटो पर फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भा कमेंट कर रहे हैं.
नव्या-अगस्त्या ने ली चुटकी
सुहाना खान ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं ग्रोन अप (बड़ी) लगने लगी हूं, है न?' इस फोटो पर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने कमेंट कर चुटकी ली. उन्होंने लिखा, ''हां, बंद कर दो बढ़ना.' इसके जवाब में सुहाना कमेंट करती है हाहाहा ओकी... वहीं नव्या के भाई अगस्त्या नंदा ने कमेंट किया, 'मैं तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं.' इससे पहले सुहाना ने अगस्त्या के पोस्ट पर कमेंट कर मजाक किया था कि वह उन्हें अनफॉलो कर रही हैं.
बता दें कि गुरुवार को शाहरुख खान और उनके परिवार ने बेटे आर्यन खान के 22वें जन्मदिन को मनाया. ऐसे में सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भाई के साथ दुबई की एक फोटो शेयर की थी, साथ ही प्यारा सा मैसेज भी लिखा था. उन्होंने लिखा, "मेरे बेस्टी को जन्मदिन मुबारक हो.''
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को अपने पिता की तरह एक्टिंग करना पसंद है और वह इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं. सुहाना ने इंग्लैंड के आर्डिंगली कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई की थी और अब वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग सीख रही हैं. सुहाना ने थियोडोर गिमेनो द्वारा निर्देशित द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया हुआ है.
aajtak.in