'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे'. जी हां, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान की दोस्ती को देखकर बस यही गाना गुनगुनाने का मन करता है. इंडस्ट्री की इन यंग एंड ब्यूटीफुल डीवाज की दोस्ती के चर्चे तो अक्सर ही सुनने को मिल जाते हैं. बचपन से एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करने वाली अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर हाल ही में एक साथ हैंगआउट करती हुई नजर आईं. तीनों के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दोस्तों संग सुहाना की डिनर डेट
दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वीकेंड से बेहतर ऑप्शन भला क्या हो सकता है. अनन्या, सुहाना और शनाया कपूर भी शनिवार की रात डिनर एन्जॉय करने पहुंचीं. तीनों ने एक दूसरे के साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. डिनर डेट पर इन तीनों डीवाज को खुशी कपूर ने भी ज्वॉइन किया था.
'भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..', UP पुलिस पर 'बच्चन पांडे' का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ
ग्लैमरस अंदाज में नजर आए स्टार किड्स
गर्ल्स नाइटआउट पर अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया कपूर और खुशी कपूर सभी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. सुहाना खान इस दौरान व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में स्टनिंग लगीं, जिसे उन्होंने स्ट्रिप्ड ट्राउजर के साथ टीम-अप किया. सुहाना ने अपना लुक हूप ईयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. वहीं, अनन्या लैवेंडर कलर की ड्रेस में काफी सिजलिंग अंदाज में नजर आईं. शनाया और खुशी कपूर का लुक भी देखने लायक था.
अनन्या के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म गहराइयां रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, अनन्या की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. अनन्या अब 'खो गए हम कहां' में दिखेंगी. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव होंगे. वहीं, सुहाना की बात करें तो जल्द ही उनके भी एक्टिंग डेब्यू करने के चर्चे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्मी पर्दे पर कब सुहाना खान की पहली झलक देखने को मिलेगी.
aajtak.in