BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan ने एन्जॉय की डिनर डेट, यंग डीवाज के ग्लैमरस अवतार पर फिदा हुए फैंस

सुहाना खान हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड्स अनन्या पांडे और शनाया कपूर संग डिनर एन्जॉय करने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचीं. सुहाना इस दौरान ग्लैमरस लुक में नजर आईं. अनन्या, शनाया संग सुहाना के आउटिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Advertisement
अनन्या पांडे और सुहाना खान अनन्या पांडे और सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • अनन्या, शनाया संग सुहाना खान की डिनर डेट
  • दोस्तों संग सुहाना ने खूब किया एन्जॉय

'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे'. जी हां, बॉलीवुड की बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान की दोस्ती को देखकर बस यही गाना गुनगुनाने का मन करता है. इंडस्ट्री की इन यंग एंड ब्यूटीफुल डीवाज की दोस्ती के चर्चे तो अक्सर ही सुनने को मिल जाते हैं. बचपन से एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करने वाली अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर हाल ही में एक साथ हैंगआउट करती हुई नजर आईं. तीनों के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

दोस्तों संग सुहाना की डिनर डेट

दोस्तों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वीकेंड से बेहतर ऑप्शन भला क्या हो सकता है. अनन्या, सुहाना और शनाया कपूर भी शनिवार की रात डिनर एन्जॉय करने पहुंचीं. तीनों ने एक दूसरे के साथ खूब सारा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. डिनर डेट पर इन तीनों डीवाज को खुशी कपूर ने भी ज्वॉइन किया था. 


'भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..', UP पुलिस पर 'बच्चन पांडे' का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ 


Naagin 6, February 26 Written Update: शेष नागिन को पता चली ऋषभ की सच्चाई, गुजराल परिवार की बहू बनेगी प्रथा! 

ग्लैमरस अंदाज में नजर आए स्टार किड्स
गर्ल्स नाइटआउट पर अनन्या पांडे, सुहाना खान, शनाया कपूर और खुशी कपूर सभी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. सुहाना खान इस दौरान व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप में स्टनिंग लगीं, जिसे उन्होंने स्ट्रिप्ड ट्राउजर के साथ टीम-अप किया. सुहाना ने अपना लुक हूप ईयररिंग्स और ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया. वहीं, अनन्या लैवेंडर कलर की ड्रेस में काफी सिजलिंग अंदाज में नजर आईं. शनाया और खुशी कपूर का लुक भी देखने लायक था. 

Advertisement

अनन्या के फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म गहराइयां रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, अनन्या की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है. अनन्या अब 'खो गए हम कहां' में दिखेंगी. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव होंगे. वहीं, सुहाना की बात करें तो जल्द ही उनके भी एक्टिंग डेब्यू करने के चर्चे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्मी पर्दे पर कब सुहाना खान की पहली झलक देखने को मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement