Savarkar पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते ने Randeep Hooda को कहा, 'सावरकर से न जोड़ें नेताजी का नाम'

पिछले साल जब 'सावरकर' का टीजर रिलीज हुआ तब भी इसे लेकर विवाद हुआ था. टीजर में सावरकर को भगत सिंह, खुदीराम बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बताया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फैक्ट्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म और हुड्डा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था.

Advertisement
'सावरकर' में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 'सावरकर' में नेताजी सुभाष चंद्र बोस

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का ट्रेलर मंगलवार को जनता के सामने आया. हुड्डा ने जब फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था तभी से जनता में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. 'सावरकर' में उनका काम तो दमदार नजर आ ही रहा है और कहानी का एंगेजिंग ट्रीटमेंट भी जनता को पसंद आ रहा है. 

हालांकि, ट्रेलर रिलीज के साथ ही 'सावरकर' के लिए पंगों के दरवाजे भी खुल गए हैं. पिछले साल जब फिल्म का टीजर आया था, तब भी इसपर काफी विवाद हुआ था. अब भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने वाले बड़े नामों में से एक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने 'सावरकर' फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखी है. 

Advertisement

'नेताजी के नाम से सावरकर को दूर रखें' 
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा का निभाया सावरकर का किरदार, उस दौर की कई चर्चित हस्तियों से मिलता नजर आ रहा है. एक सीन में जहां वो महात्मा गांधी से मिलते नजर आ रहे हैं, वहीं एक अन्य सीन में उनके सामने जो किरदार नजर आ रहा है वो उसका गेटअप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा है. ट्रेलर में सावरकर उन्हें कह रहे हैं, 'जर्मनी और जापान के आधुनिक हथियारों के साथ अंग्रेजों पर हमला कीजिए.' सीन का मतलब ये है कि सावरकर ने नेताजी को, जर्मनी-जापान के हथियारों के साथ ब्रिटिश सेना पर हमले की सलाह दी थी. 

अब नेताजी सुभाषचंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने सोशल मीडिया पर 'सावरकर' रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए पोस्ट लिखी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर चंद्र कुमार बोस ने लिखा, 'रणदीप हुड्डा- सावरकर आपकी फिल्म मेकिंग की तारीफ करता हूं, लेकिन सही व्यक्तित्व दर्शाना बहुत जरूरी है! कृपया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बचें. नेताजी एक सेक्युलर, सबको साथ लेकर चलने वाले लीडर थे और देशभक्तों के देशभक्त थे.' 

Advertisement

'सावरकर' के टीजर पर भी हुआ था विवाद 
पिछले साल जब 'सावरकर' का टीजर रिलीज हुआ तब भी इसे लेकर विवाद हुआ था. टीजर में सावरकर को भगत सिंह, खुदीराम बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बताया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फैक्ट्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म और हुड्डा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. 

चंद्र कुमार बोस ने तब भी फिल्म के कंटेंट को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी. उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा था कि 'सावरकर पर बनी फिल्म में नेताजी, भगत सिंह और खुदीराम बोस को दिखाने की जरूरत ही नहीं है.' फिल्म का कंटेंट कितना विवादित है कितना नहीं, ये तो अब फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा. 'सावरकर' 22 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement