Sooryavanshi Box Office Collection Day 9: अक्षय-कटरीना की फिल्म का जलवा, जल्द पार करेगी 150 करोड़

फिल्म को रिलीज के लिए लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा और उसके सामने कोरोना से होने वाले लॉकडाउन की चुनौती बनी रही. मगर अब अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तेजी से 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • अक्षय कुमार की फिल्म का धमाल
  • 150 करोड़ की ओर बढ़ रही है सूर्यवंशी

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के जरिए बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म हो रहा है और एक बार फिर से थिएटर्स की चकाचौंध वापस आ गई है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है और थमने का नाम नहीं ले रही. ये बात दूसरी है कि फिल्म को रिलीज के लिए लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा और उसके सामने कोरोना से होने वाले लॉकडाउन की चुनौती बनी रही. मगर अब अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तेजी से 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है. 

Advertisement

शनिवार को 10 करोड़ पार

फिल्म के 9वें दिन यानी सकेंड सैटरडे का कलेक्शन भी शानदार रहा है. फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन ट्रेड एनेलिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 10-11 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म की कमाई करीब 138 करोड़ हो चुकी है. साथ ही माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिन भी 10 से 12 करोड़ की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म 10 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी जो एक शानदार प्रदर्शन होगा.

 

फिल्म 150 करोड़ की ओर

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट भी इस ओर ही इशारा कर रही है. वहीं ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा था कि- #Sooryavanshi ने अपनी मजबूती बना रखी है. फिल्म ने शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र और गुजरात में अच्छी-खासी कमाई की. शुक्रवार के दिन फिल्म ने 6.83 करोड़ रुपये कमाए. बता दें कि फिल्म को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत थियेटर में सिर्फ 50 पर्सेंट की पब्लिक कैपिसिटी के साथ रिलीज किया गया है. साथ ही अभी भी कई सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने थियेटर्स से दूरी बनाई हुई है ऐसे में सूर्यवंशी का ये कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने सड़क किनारे खाया चाइनीज फूड, फैंस ने की तारीफ

भा गई अक्षय-कटरीना की जोड़ी

फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना की जोड़ी को फैंस का भरपूर सपोर्ट मिला है. वैसे भी ये जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है. साथ ही इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी एक्सटेंडेड कैमियो है. इसके गाने भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. पुलिस अफसर के रोल में अक्षय कुमार हमेशा से फैंस को इंप्रेस करते आए हैं और इस बार भी उनकी दमदार एक्टिंग ने कमाल कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement