मां के जन्मदिन पर सोनू सूद का इमोशनल पोस्ट, एक्टर ने किया ये वादा

सोनू सूद ने अपनी मां की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें शादी की भी तस्वीरें शामिल हैं. सोनू ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मां. काश मैं आपको हर साल हग करते हुए पर्सनली जन्मदिन की बधाई दे पाता और आपका शुक्रिया अदा कर पाता उस सीख के लिए जो आपने मुझे दी.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST
  • मां के नाम सोनू सूद का पोस्ट
  • सोनू ने मां को किया बर्थडे विश
  • मां के बेहद करीब थे सोनू सूद

सोनू सूद अपनी मां के बेहद करीब थे. सोशल मीडिया पर अक्सर वे अपनी मां की याद में फोटोज शेयर करते हैं. 21 जुलाई सोनू सूद की मां का जन्मदिन होता है. अब उनकी मां तो इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में एक्टर ने मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

मां के नाम सोनू सूद का पोस्ट
सोनू सूद ने अपनी मां की तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें शादी की भी तस्वीरें शामिल हैं. सोनू ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मां. काश मैं आपको हर साल हग करते हुए पर्सनली जन्मदिन की बधाई दे पाता और आपका शुक्रिया अदा कर पाता उस सीख के लिए जो आपने मुझे दी. मैं आपसे वादा करता हूं कि हमेशा अपना बेस्ट दूंगा और आपको गर्व महसूस कराऊंगा. 

Advertisement

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं कंगना, बोला था गटर है मूवी इंडस्ट्री, जल्द करूंगी बड़े खुलासे
 

''ये मैसेज इस बात को नहीं बयां कर सकते कि मैं आपको कितना मिस करता हूं. आपके जाने से मेरी जिंदगी में जो खालीपन आया है वो तब तक रहेगा जब तक मैं आपसे दोबारा नहीं मिलता. आप जहां भी हो खुश रहें और हमेशा मुझे गाइड करें. लव यू मां.'' सोनू के इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करते हुए उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

शिल्पा से सलमान तक, करोड़ों का साइड बिजनेस कर रहे ये बॉलीवुड स्टार्स
 

बात करें सोनू सूद की तो पैनडेमिक में वे किसी के हीरो, तो किसी के मसीहा या फिर भगवान बन चुके हैं. जरूरतमंदों की मदद कर सोनू ने सभी का प्यार और आशीर्वाद पाया है. सोनू को आज भी लगातार मदद के मैसेज सोशल मीडिया पर आते हैं. सोनू कोरोना के डेढ़ साल बाद भी उसी तत्परता के साथ लोगों की मदद कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement