Sonu Sood लोगों को पिला रहे गन्ने का जूस, आपको भी पीना है तो देखें वीडियो

वीडियो में सोनू सूद को गन्ने का जूस बनाते देख उनकी मजेदार कमेंट्री सुन सभी खूब हंस रहे हैं. सोनू सूद के इस मजेदार मोमेंट्स को लोग कैमरे पर कैद करने से पीछे नहीं हटे. सोनू सूद वहां मौजूद लोगों को गन्ने का जूस बनाना भी सिखाते हैं. मानना पड़ेगा सोनू सूद को ये भी पता है कि गन्ने का जूस कैसे बनाते हैं.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • सोनू सूद का वीडियो वायरल
  • सोनू को मिला मसीहा होने का टैग
  • पृथ्वीराज में दिखेंगे सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) जो भी करते हैं वायरल होता है. लोगों के मसीहा कहलाए गए सोनू सूद जमीन से जुड़े शख्स हैं. सोनू सूद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते. अब सोनू का नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे लोगों को गन्ने का जूस बनाते और पिलाते नजर आ रहे हैं.

सोनू सूद ने बनाया गन्ने का जूस
वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) साई कृष्णा कोल्ड ड्रिंक्स एंड जनरल स्टोर पर खड़े हैं. लोग उनके आसपास हैं. सोनू सूद को गन्ने का जूस बनाते देख उनकी मजेदार कमेंट्री सुन सभी खूब हंस रहे हैं. सोनू सूद के इस मजेदार मोमेंट्स को लोग कैमरे पर कैद करने से पीछे नहीं हटे. सोनू सूद गन्ने का जूस बनाते हुए वीडियो में कहते हैं- जब शिरडी आते हैं तो सब लोग हमारी बड़ी सेवा करते हैं. आज गन्ने का रस पीते हैं भाई के यहां.

Advertisement

Anek Trailer: कैसे साबित होता है हम सिर्फ इंडियन हैं? आयुष्मान खुराना की 'अनेक' ने उठाया सवाल

सोनू सूद वहां मौजूद लोगों को गन्ने का जूस बनाना भी सिखाते हैं. मानना पड़ेगा सोनू सूद को ये भी पता है कि गन्ने का जूस कैसे बनाते हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) ने ये वीडियो शेयर हुए कैप्शन लिखा- किसी को गन्ने का जूस चाहिए? हर ग्लास के साथ एक ग्लास फ्री. #supportsmallbusiness #shirdi. अपनी पोस्ट के जरिए सोनू सूद ने स्मॉल बिजनेस को सपोर्ट करने की अपील की है.

'कंडोम बेच रही' Nushrratt Bharuccha के पीछे पड़े ट्रोल्स, कहने लगे D ग्रेड एक्ट्रेस

पृथ्वीराज फिल्म में नजर आएंगे सोनू सूद

सोनू सूद (Sonu Sood) के सोशल मीडिया पोस्ट्स काफी मजेदार होते हैं. सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें पृथ्वीराज की सबसे ज्यादा चर्चा है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म आचार्य है. ये साउथ फिल्म है. जिसमें रामचरण और पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है. फिल्म में सोनू सूद का अहम रोल है. फिल्मों के अलावा सोनू सूद टीवी वर्ल्ड में भी सक्रिय हैं. वे रोडीज को होस्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

सोनू सूद (Sonu Sood) का जूस बनाने वाला वीडियो देख आपका क्या ख्याल है, क्या आपको भी चाहिए सोनू सूद के हाथों से बना गन्ने का जूस?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement