पजामे में दिखा Sonam Kapoor का कूल लुक, Anand Ahuja ने लंदन से शेयरी की फोटोज

साल के पहले दिन सोनम कपूर और आंनद आहूजा ने Kiss करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी. ब्लैक आउटफिट में दोनों ही काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में सोनम ने अपने लैविश डिनर टेबल की झलक भी दिखाई थी. इसके बाद आनंद आहूजा ने 2022 की एक और पोस्ट शेयर की.

Advertisement
सोनम कपूर, आनंद आहूजा सोनम कपूर, आनंद आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • पजामे में सोनम कपूर
  • आनंद आहूजा ने शेयर की तस्वीर
  • लंदन से दोनों ने किया 2022 का वेलकम

2022 का पहला दिन बीत चुका है. सभी सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज में नये साल का स्वागत किया और इसके बेहतर होने की कामना की. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने चाहने वालों को न्यू ईयर विश किया. अपनों से दूर सात संमदर पार न्यू ईयर सेलिब्रेट करना कपल के लिये थोड़ा मुश्किल रहा. ओमिक्रॉन की वजह से सोनम कपूर और आनंद आहूजा ट्रैवल नहीं कर सके. इसलिये उन्होंने घर पर रहकर नये साल का वेलकम किया. 

Advertisement

पजामे में नजर आईं सोनम कपूर 
साल के पहले दिन सोनम कपूर और आंनद आहूजा ने Kiss करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी. ब्लैक आउटफिट में दोनों ही काफी स्टाइलिश लग रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में सोनम ने अपने लैविश डिनर टेबल की झलक भी दिखाई थी. इसके बाद आनंद आहूजा ने 2022 की एक और पोस्ट शेयर की. जिसमें सोनम कपूर पजामा पहने दिख रहीं थीं. 

Vicky Kaushal पर गाड़ी नंबर चुराने का लगाया इल्जाम, एक्टर के खिलाफ शख्स ने दर्ज की शिकायत

तस्वीरें शेयर करते हुए आनंद आहूजा लिखते हैं कि 2020 और 2021 में ट्रैवल प्रतिबंध की वजह से फैमिली को देखना मुश्किल हो गया है. उम्मीद है कि 2022 में हमें परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने का मौका मिले. पोस्ट के अंत में उन्होंने ये भी बताया कि हां हमने कपड़े बदले हैं. सोनम कपूर अपने फैशन स्टेटमेंट के लिये जानी जाती हैं. पजामा के साथ ओपन हेयर में वो काफी कूल नजर आ रही हैं.

Advertisement

Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज 

स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं सोनम 
सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. इसके अलावा सोनम को उनके बेबाक स्टेटमेंट के लिये भी जाना जाता है. कई बार सोनम को एक्ट्रेस के फैशन स्टेटमेंट पर कमेंट करते देखा गया है. यही नहीं, एक बार तो उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन को आंटी तक कह डाला था. 

विवादों में आने के बाद सोनम ने अपनी सफाई में कहा था कि ऐश्वर्या राय उनके पापा के साथ बहुत सारी फिल्में कर चुकी हैं. इसलिये उन्होंने उन्हें आंटी कह दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement