फोटो क्लिक कराने में बिजी सोनम कपूर, पति आनंद ने बांधी एक्ट्रेस के जूतों की लेस, Video वायरल

इवेंट के दौरान सोनम ब्रांड प्रमोशन में बिजी थीं और उन्हें पता नहीं चला कि उनके शूज की लेस खुली हुई हैं. सोनम भले ही शूज की लेस पर ध्यान देना भूल गईं. पर आनंद आहूजा का पूरा ध्यान अपनी पत्नी पर था. इसलिये उन्होंने बिना किसी की परवाह किये अपनी वाइफ के शूज की लेस ठीक कर दी.

Advertisement
सोनम कपूर, आनंद आहूजा सोनम कपूर, आनंद आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. सोनम परफेक्ट स्टाइलिंग और लुक के लिये जानी जाती हैं. फिलहाल वो अपने वर्क प्रोजेक्ट में बिजी चल रही हैं और सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा, सोनम की शूज की लेस ठीक करते दिख रहे हैं. 

परफेक्ट हैं सोनम के पति 
सोनम कपूर को जानने वालों को पता है कि वो कितनी परफेक्ट लाइफ जीती हैं. सोनम की तरह उनके हसबैंड भी हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं. इसकी छोटी सी झलक एक पॉपुलर ब्रांड के स्टोर लॉन्च इवेंट में देखने को मिली. बेटे वायु के जन्म के बाद 23 नवंबर को कपल ने पॉपुलर ब्रांड के स्टोर लॉन्च इवेंट में शिरकत की.

Advertisement

इवेंट के दौरान सोनम ब्रांड प्रमोशन में बिजी थीं और उन्हें पता नहीं चला कि उनके शूज की लेस खुल गई है. सोनम भले ही शूज की लेस पर ध्यान देना भूल गईं. पर आनंद आहूजा का पूरा ध्यान अपनी पत्नी पर था. इसलिये उन्होंने बिना किसी की परवाह किये अपनी वाइफ के शूज की लेस ठीक कर दी. सोनम कपूर के प्रति आनंद आहूजा की ये मोहब्बत लोगों को मोहब्बत करना सीखा रही है.

यूजर्स कमेंट में आनंद आहूजा को परफेक्ट हसबैंड बता रहे हैं. किसी ने कपल के लिये हार्ट इमोजी पोस्ट की है. वहीं कोई बस Awww… करता रह गया है. आनंद आहूजा को सोनम के शूज की लेस ठीक करते देख, लोगों ने उन्हें जेंटलमेंट भी बताया.  

डिलीवरी के तीन महीने बाद फिट हुईं सोनम
सोनम कपूर और आनंद आहूजा इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल में शुमार हैं. दोनों हमेशा ही एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते देखे जाते हैं. सोनम की प्रेग्रेंसी के दौरान भी आनंद उनका फुल सपोर्ट करते दिखे. पति के प्यार और सपोर्ट की वजह से ही सोनम अच्छे से अपनी केयर कर पाती हैं. 20 अगस्त को बेटे वायु को जन्म देने के बाद सोनम पूरी तरह फिट हो चुकी हैं. 

Advertisement

सोनम कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आनंद आहूजा संग हमेशा ही क्वालिटी मूमेंट शेयर करती दिखती हैं. सोनम कपूर और आनंद आहूजा का प्यार देख कर यही कहेंगे कि इनका ये प्यार हमेशा यूंही बरकरार रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement