सोनाक्षी सिन्हा ने आउटसाइडर्स पर साधा निशाना, स्टारकिड्स की डिबेट को बताया बेकार

सोनाक्षी ने कबूला कि उन्होंने भी फिल्में गंवाई हैं. एक्ट्रेस ने इसे अपने प्रोफेशन का हिस्सा बताया है. सोनाक्षी ने कहा- मैंने भी फिल्में गंवाई हैं. किसने नहीं गंवाई? स्टारकिड की ये पूरी डिबेट बेकार है. सबके साथ ऐसा होता है. इसके साथ डील करना चाहिए. ये जिंदगी है. 

Advertisement
 सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • सोनाक्षी ने आउटसाइडर्स पर साधा निशाना
  • स्टारकिड्स की डिबेट को बताया बेकार
  • 11 सालों से इंडस्ट्री में हैं सोनाक्षी

स्टारकिड्स को मिलने वाले फायदे, इंसाइडर्स और आउटसाइडर्स को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों के बीच हमेशा से बहस सुनने को मिली है. स्टारकिड्स को आसानी से नेपोटिज्म के नाम पर टारगेट किया जाता रहा है. अब सोनाक्षी सिन्हा ने आउटसाइडर्स पर निशाना साधा है. 

नेपोटिज्म की डिबेट को सोनाक्षी ने बताया बेकार

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कबूला कि उन्होंने भी फिल्में गंवाई हैं. एक्ट्रेस ने इसे अपने प्रोफेशन का हिस्सा बताया है. सोनाक्षी ने कहा- मैंने भी फिल्में गंवाई हैं. किसने नहीं गंवाई? स्टारकिड की ये पूरी डिबेट बेकार है क्योंकि ऐसा नहीं है कि किसी स्टारकिड ने दूसरे की वजह से फिल्म नहीं गंवाई. लेकिन कोई भी इसे लेकर रोता नहीं फिरता. सबके साथ ऐसा होता है. इसके साथ डील करना चाहिए. ये जिंदगी है. 

Advertisement

Bond Girls: हैली बेरी से लेकर उर्सुला आंद्रेस तकः इन एक्ट्रेसेस ने निभाया बॉन्ड गर्ल्स का रोल
 

''चलो मुझे छोड़ो, मेरे पिता जो कि स्टारकिड नहीं थे. उन्होंने भी कई फिल्में गंवाई हैं. ये हर एक्टर के साथ होता है. ये हमारे काम का हिस्सा है. ये ऐसा नहीं है कि किसी ने इसके बारे में सुना नहीं है. ये हर किसी से साथ हुआ है और हो रहा है. हमें लाइफ में आगे बढ़ना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए.''

आलिया भट्ट को फैंस ने घेरा, बचाव में आगे आए रणबीर कपूर, बन गए बॉडीगार्ड
 

सोनाक्षी सिन्हा एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. उन्होंने साल 2010 में फिल्म दबंग से डेब्यू किया था. इसमें वे सलमान खान के साथ नजर आई थीं. सोनाक्षी ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं. लेकिन अभी तक वो सक्सेफुल एक्ट्रेस की कैटिगरी में शामिल नहीं हो पाई हैं. जल्द सोनाक्षी डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement