माहमारी के दौरान महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस समय सभी लोग अपने घर में हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो कुछ लोग फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो कुछ वेकेशन पर निकले हुए है. वहीं कुछ फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें उनका गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.
सोनाक्षी का दिखा ट्रांसफॉर्मेशन
फोटोज को देख अंदाज लगाया जा सकता है, लॉकडाउन के वक्त सोनाक्षी ने अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी स्लिम और खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैंस काफी हैरान है.
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी स्लिम-ट्रिम नजर आ रही है. पिक्चर में देखा जा सकता है एक्ट्रेस का बैक पोज वाकई कमाल का लग रहा है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस योगा कर रही हैं. आपको बता दें ये फोटो सोनाक्षी ने रविवार को शेयर की थी.
इससे पहले भी सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे पहले से काफी पतली और फिट लग रही हैं. यानी कि सोनाक्षी ने लॉकडाउन में काफी मेहनत की है. उन्होंने काफी हद तक अपना वजन घटाया है.
सोनाक्षी सिन्हा वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके अपोजिट इस फिल्म में सलमान खान थे. सोनाक्षी इस साल डिजिटल डेब्यू भी करने जा रही हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज फॉलेन में नजर आएंगी. जिसमें वो दमदार पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगीं. वहीं भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया में भी सोनाक्षी अहम किरदार निभाएंगी.
aajtak.in