Ira Khan से लोगों ने पूछा 'Aamir Khan तुम्हारे रिश्तेदार हैं', परफेक्शनिस्ट की बेटी का जवाब भी जान लीजिये

ऐसा पहली बार नहीं है जब लोगों ने बाप-बेटी की तस्वीर पर सवाल उठाये हैं. आमिर खान और आयरा दोनों ही अकसर सोशल मीडिया पर साथ में पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. पर इस बार तो हद ही हो गई. आयरा ने आमिर खान के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की. तस्वीरों में बाप-बेटी की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखी. पर लगता है कि लोगों आयरा का ये सुकून पसंद नहीं आया.

Advertisement
 आमिर खान, आयरा खान आमिर खान, आयरा खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • आयरा खान ने आमिर संग पोस्ट की फोटो
  • फोटो पर लोगों ने पूछे अजीब सवाल
  • आयरा ने दिया शानदार जवाब

बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आयरा खान पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रह कर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. आयरा अकसर ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं. हाल ही में आयरा ने अपने डैडी आमिर खान के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. ये फोटोज क्रिसमस पार्टी की थीं, जिस पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किये. पर आयरा भी आमिर खान बेटी हैं. सब कुछ जानकर कहां चुप बैठने वाली थीं. देखिये उन्होंने कैसे एक लाइन में सबकी बात का सीधा जवाब दे दिया. 

Advertisement

जब आयरा खान से लोगों ने पूछे अजीब सवाल 
ऐसा पहली बार नहीं है जब लोगों ने बाप-बेटी की तस्वीर पर सवाल उठाये हैं. आमिर खान और आयरा दोनों ही अकसर सोशल मीडिया पर साथ में पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. पर इस बार तो हद ही हो गई. आयरा ने आमिर खान के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की. तस्वीरों में बाप-बेटी की खूबसूरत केमिस्ट्री दिखी. पर लगता है कि लोगों को आयरा का ये सुकून पसंद नहीं आया.

परिवार की लाइफ रिस्क में डालकर तुम्हारी फिल्में देखें? करण जौहर की अपील पर बरसे लोग

इसलिये उन्होंने आयरा से बेहद अजीबोगरीब सवाल करने शुरू कर दिये. आयरा यूजर्स के कमेंट का स्क्रीनशॉट लेते हुए स्टोरी शेयर की है. कमेंट में एक यूजर ने पूछा 'ये तुम्हारे इतने करीब क्यों हैं? क्या ये तुम्हारा रिश्तेदार है?' सवाल पर दूसरे ने जवाब देते हुए लिखा कि 'ये बाप-बेटी हैं.' इस पर किसी फैन ने जवाब दिया कि 'यार ये आमिर खान की बेटी है. कंफर्म करने के लिये गूगल कर सकते हैं.' इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि 'गूगल झूठ भी बता सकता है. कितनी बार सर्च कुछ करो और आता कुछ है.'

Advertisement

Harry Potter Reunion: Emma Watson के लिए को-स्टार को Kiss करना था भयानक, बताई वजह

आयरा ने दिया जवाब 
अपनी तस्वीर पर लोगों की ये बातचीत देखने के बाद आयरा से जवाब दिये बिना नहीं रहा गया. वो लिखती हैं कि 'ये नया है. लेकिन हां गूगल पर पढ़ी हर बात का विश्वास न करें.' आयरा का ये जवाब उन लोगों के लिये था, जो हमेशा उनकी और आमिर खान की फोटोज को लेकर बाते बनाते रहते हैं. 

इससे पहले आयरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में आयरा अपने बॉयफ्रेंड को Kiss करती दिख रही थीं. आयरा की ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement