डिप्रेशन, मोटापे और टूटी शादी पर बोलीं स्माइली, अपने दुख से निपटने के लिए लिया इसका सहारा

एक्ट्रेस स्माइली सूरी इन दिनों अपने अपने डिजिटल डेब्यू की भरपूर तैयारी कर रही हैं. दो साल पहले ही स्माइली ने अपनी पांच साल की शादी को तोड़ा है. इस बातचीत में स्माइली डिप्रेशन, मोटापे और टूटी शादी पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं.

Advertisement
स्माइली सूरी स्माइली सूरी

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • कलयुग के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं स्माइली
  • पांच साल बाद किया शादी तोड़ने का फैसला
  • कई बीमारियों की वजह से बढ़ा लिया था वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी कुछ फिल्मों के बाद अचानक से गायब हो गई थीं. इसके बाद स्माइली टीवी शो में भी नजर आई थीं.

फिल्में नहीं चल पाने की वजह से स्माइली के लिए एक वक्त ऐसा भी था, जब वे पूरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. अपने इस डिप्रेशन से उबरने के लिए स्माइली ने फिर पोल डांसिंग का सहारा लिया था. 

Advertisement

'अफगानी महिलाओं को बचाओ' हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने फैंस से लगाई मदद की गुहार

सोचा था किस्मत बदल जाएगी

आजतक से बातचीत के दौरान स्माइली ने बताया, एक फिल्म जब हिट होती है, तो लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. मुझे भी लगने लगा था कि मेरी किस्मत बदल जाएगी लेकिन ऑफर्स बहुत ज्यादा नहीं मिल रहे थे. परिवार में सबको काम करता देख मुझे खुद के लिए बुरा लगता था. जिस वजह से मैं डिप्रेशन में चली गई. नतीजतन मेरा वजन भी काफी बढ़ गया था. इस बीच थाइरॉइड ने भी घेर लिया था. मैंने उस दौरान अपनी एक अंधेरी दुनिया बना ली थी. हालांकि इससे निकलने की कोशिश में ही मैंने एक्टिंग को छोड़ बाकी चीजों पर ध्यान देना शुरू किया. इसी बीच मैंने पोल डांसिंग के बारे में जाना और उसे सीखा. तब से मैंने खुद को बिजी रखना सीख लिया है. अब मैं खुद को निराश नहीं मानती हूं.

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' में अक्षय कुमार को देखकर बोलीं भारती, मालिक आप हैं या सलमान खान

डिवोर्स का डिसीजन मुश्किल भरा 
जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो आपके सामने कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं. मैंने जब शादी करने का निर्णय लिया, तो 
मेरे भाईयों ने मोहित सूरी और इमरान हाशमी ने मुझे सपोर्ट किया है. वे खुश ही थे कि मैंने डिवोर्स का निर्णय लिया. कहीं न कहीं उन्हें यह अंदाजा था कि मैंने गलत शख्स से शादी की है. मेरे भाईयों की खासियत यही है कि डिसीजन सही हो या गलत, वे चाहते हैं कि मैं अपनी गलतियों से सीखते हुए अपनी जिंदगी हैंडल करूं. काश मेरे मम्मी-पापा होते, खैर मुझे इस रास्ता पर चलना चाहिए था. 

गलती एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी

शादी के बाद तुरंत ही पता लग गया था कि सही नहीं है कुछ भी. आपके परिवार में कुछ गलत हो, तो आपको सेंस हो ही जाता है. मुझे पहले ही पता चल गया था कि मुझसे गलती हुई है लेकिन मैं उसे एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थी. डिवोर्स जैसा डिसीजन लेने में मुझे लगभग पांच साल लग गए. 

खराब शादी से बेहतर उससे निकलना 

मुझपर प्रेशर था कि मैं इस शादी को बनाए रखूं लेकिन वो कहते हैं न, एक खराब शादी में रहने से बेहतर है कि आप उससे निकल जाएं. जैसा मैंने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. यह लिखा हुआ था कि ऐसा होना है, तो हो गया. फिलहाल मैं इनसे निकलने के लिए अपने करियर पर फोकस कर रही हूं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement