आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन की कमाई के बाद जिस तरह दूसरे और तीसरे दिन तगड़ा जंप लिया, उसने ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया. अनुमानों से कहीं ज्यादा बड़ा वीकेंड कलेक्शन करके आ रही इस फिल्म ने पहले दिन से ही दिखाना शुरू कर दिया था कि दमदार कंटेंट की पावर क्या होती है.
'सितारे जमीन पर' ने वीकेंड में जिस तरह का कलेक्शन किया उसके बाद माना जा रहा था कि इसका असली बॉक्स ऑफिस टेस्ट वर्किंग डेज में होगा. सोमवार को आमिर की फिल्म ने दमदार कमाई के साथ दिखा दिया कि ये अभी थिएटर्स में लंबी चलने वाली है. जबकि मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया कमाल किया है.
बिना ऑफर, बिना डिस्काउंट बढ़ी कमाई
पीवीआर के मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में मंगलवार को 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर में टिकट का दाम केवल 99 रुपये रहता है. पिछले कुछ वक्त में कई फिल्मों की कमाई सोमवार के मुकाबले मंगलवार को इसीलिए ज्यादा रही है क्योंकि सस्ते टिकट की वजह से दर्शक ज्यादा मिलते हैं. मगर 'सितारे जमीन पर' उन चुनिन्दा फिल्मों में शामिल हो गई है जिन्होंने ये ऑफर नहीं लिया और मंगलवार को टिकट का दाम उतना ही रहा, जितना सोमवार को था.
कमाल ये हुआ कि बिना किसी ऑफर भी 'सितारे जमीन पर' ने मंगलवार को दमदार कलेक्शन किया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने 5वें दिन इस फिल्म ने 8.60 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि सोमवार को इसका नेट कलेक्शन 8.50 करोड़ रुपये था. यानी सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 'सितारे जमीन पर' की कमाई जरा सी बढ़ी ही है.
पहले हफ्ते शानदार कलेक्शन के लिए तैयार आमिर की फिल्म
मंगलवार की कमाई के साथ 'सितारे जमीन पर' का कुल नेट कलेक्शन 74 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. मंगलवार को सस्ते टिकट की वजह से दर्शक बढ़ जाते हैं और फिल्म की कमाई ज्यादा होती है. लेकिन बुधवार को जब टिकट प्राइस फिर से पहले जितने होते हैं तो भीड़ भी कम हो जाती है. इसलिए मंगलवार को जिन फिल्मों की कमाई में जंप आता है, उनका कलेक्शन अक्सर बुधवार से गिरने लगता है
चूंकि आमिर की फिल्म ने मंगलवार का ऑफर नहीं लिया था इसलिए बुधवार को भी इसकी कमाई में कम गिरावट आने की संभावना है, ये एक अच्छा संकेत है, अगर 'सितारे जमीन पर' ने बुधवार को 6 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया तो ये बॉक्स ऑफिस से अपनी बजट बराबर कलेक्शन कर लेगी क्योंकि इसका रिपोर्टेड बजट 80 करोड़ रुपये है.
दूसरे हफ्ते से आमिर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जो भी कमाई करेगी वो उनके लिए प्रॉफिट होगा. अगले दो हफ्ते थिएटर्स में कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही इसलिए 'सितारे जमीन पर' के लिए मैदान खुला है. अब देखना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल कितना कलेक्शन करती है.
aajtak.in