'सितारे जमीन पर' ने दमदार कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट, पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से वसूल हो जाएगा बजट

पहले वीकेंड में ही 'सितारे जमीन पर' की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ये शानदार ट्रेंड कितना लंबा चलेगा, ये सोमवार की कमाई से तय होना था. अब आंकड़े बता रहे हैं कि 'सितारे जमीन पर' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कमाई के साथ पास कर लिया है.

Advertisement
'सितारे जमीन पर' ने दमदार कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट 'सितारे जमीन पर' ने दमदार कमाई के साथ पास किया मंडे टेस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

आमिर खान और उनके स्पेशल सितारों की फिल्म 'सितारे जमीन पर' लगातार जनता का दिल जीत रही है. पहले वीकेंड में इस फिल्म ने थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई और सभी को सरप्राइज कर दिया. सोशल मैसेज देने वाली इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का ट्रेलर तो दमदार था ही और कहानी भी दिलचस्प लग रही थी. 

ये तो पहले ही नजर आ रहा था कि आमिर की ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने वाली है. मगर बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' ऐसी दमदार परफॉरमेंस देगी, इसका अनुमान कोई भी नहीं लगा पाया था. पहले वीकेंड में ही फिल्म की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ये शानदार ट्रेंड कितना लंबा चलेगा, ये सोमवार की कमाई से तय होना था. अब आंकड़े बता रहे हैं कि 'सितारे जमीन पर' ने मंडे टेस्ट भी सॉलिड कमाई के साथ पास कर लिया है. 

Advertisement

'सितारे जमीन पर' का मंडे कलेक्शन 
आमिर की फिल्म ने शुक्रवार को 10.70 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. अगले दो दिनों में फिल्म की कमाई लगातार जोरदार तरीके से बढ़ती चली गई और शुक्रवार के मुकाबले संडे का कलेक्शन ढाई गुना से भी ज्यादा रहा. संडे को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.70 करोड़ रुपये कमाए थे. 

सोमवार को सुबह के शोज में फिल्म की स्पीड थोड़ी स्लो नजर आई मगर दिन बीतने के साथ थिएटर्स में भीड़ बढ़ी. शाम के शोज में जुटी ऑडियंस ने ये तय कर दिया कि 'सितारे जमीन पर' अभी स्लो नहीं पड़ने वाली. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को कमाई में आई गिरावट 25% से कम ही है. चार दिन में अब 'सितारे जमीन पर' का टोटल नेट कलेक्शन अब लगभग 65 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

Advertisement

पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से रिकवर हो जाएगा बजट 
आमिर ने 'सितारे जमीन पर' के लिए एक खास रिलीज स्ट्रेटेजी अपनाई थी. जहां फिल्म पर काम शुरू होते ही फिल्ममेकर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से डील तय करके एक बड़ा अमाउंट रिकवर कर लेते हैं. वहीं आमिर ने ये सख्ती से तय कर लिया था कि वो अपनी फिल्म सिर्फ-सिर्फ थिएटर्स में ही रिलीज करेंगे ओटीटी पर नहीं. 

आमिर की इस स्ट्रेटेजी की वजह से इस बात पर शक किया जा रहा था कि 'सितारे जमीन पर' फायदे का सौदा साबित होगी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि आमिर की लेटेस्ट फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है. जबकि सिर्फ 4 ही दिन में 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस से ही लगभग 65 करोड़ रुपये कमा चुकी है. फिल्म का एक हफ्ता गुरुवार को पूरा होगा, यानी अभी इसके पास पूरे तीन दिन हैं. 

इन तीन दिनों में 'सितारे जमीन पर' से कम से कम 20 करोड़ रुपये कलेक्शन की उम्मीद है. इस तरह फिल्म एक हफ्ते में ही करीब 85 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. यानी सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही 'सितारे जमीन पर' का बजट रिकवर हो जाएगा. अगले दो हफ्ते थिएटर्स में कोई दूसरी बड़ी फिल्म नहीं रिलीज होने जा रही और इस बात का फायदा भी 'सितारे जमीन पर' को मिलेगा. 

Advertisement

दूसरे वीकेंड के बाद ही आमिर की फिल्म 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार कर जाएगी. इसलिए ये तय नजर आ रहा है कि 'सितारे जमीन पर' मेकर्स के लिए सिर्फ फायदेमंद फिल्म ही नहीं होने वाली, बल्कि ये सुपरहिट भी होने वाली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement