सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की बेटे की तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम

हर्षदीप कौर ने लिखा- 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हमने अपने बच्चे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें'. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट कर नन्हें मेहमान हुनर के लिए अपने प्यार को जाह‍िर किया है.

Advertisement
हर्षदीप कौर अपने बेटे और पति के साथ हर्षदीप कौर अपने बेटे और पति के साथ

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

सिंगर हर्षदीप कौर के घर हाल ही में क‍िलकार‍ियां गूंजी है. उन्होंने 2 मार्च को एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी. अब सिंगर ने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने पति और बेटे की फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. नाम के साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी समझाया है. 

Advertisement

हर्षदीप कौर ने लिखा- 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हमने अपने बच्चे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें'. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट कर नन्हें मेहमान हुनर के लिए अपने प्यार को जाह‍िर किया है. स्वानंद किरक‍िरे ने लिखा- स्वागत है हुनर, ढेर सारा प्यार. सिंगर ऋचा शर्मा ने लिखा- खूबसूरत, ढेर सारा प्यार और नन्हें मेहमान को आशीर्वाद. आकृति कक्कड़ ने लिखा- 'हुनर...आपके बेटे को देखने का इंतजार नहीं कर सकती.' इसी तरह से अन्य सेल‍िब्र‍िटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया है. 

फरवरी में दी थी प्रेग्नेंसी की खबर 

इससे पहले हर्षदीप कौर ने डिलीवरी के बाद फैंस और सेलेब्स का शुक्र‍िया अदा करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- 'हम तीनों की तरफ से शुक्रिया. पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी चीजें बदल गईं. लेकिन जो चीज अभी तक बनी हुई है वो है हमारे लिए आपका प्यार और आशीर्वाद. Satnam Waheguru!'. हर्षदीप ने फरवरी 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कई तस्वीरें साझा की थी. 

Advertisement

म‍िल चुका है सूफी की सुल्ताना का ख‍िताब 

हर्षदीप कौर संगीत जगत की लोकप्र‍िय सिंगर हैं. उन्होंने साल 2008 में सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. 2003 में उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग गाया था. फिल्म का नाम था- आपको पहले भी कहीं देखा है. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए. हर्षदीप कौर को सूफी की सुल्ताना का खिताब भी दिया गया है. वो द वॉयस में कौच के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement