फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में नजर आते हैं. दोनों को ही फिल्म 'शेरशाह' में साथ देखा गया. दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन काबिले-तारीफ नजर आई. रियल लाइफ में भी दोनों को कई बार एक-दूसरे के घर स्पॉट किया गया है. अब खबर आ रही है कि दोनों ही साल 2022 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
कन्फर्म करेंगे रिलेशनशिप
कहा जा रहा है कि दोनों ही अपने रिलेशनशिप को ओपन में बताने के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. बॉलीवुड लाइफ ने अपने सूत्र के हवाले से बताया, "दोनों के रिलेशनशिप को लंबा वक्त हो चला है. दोनों ही जल्द ही शादी की प्लानिंग में जुट जाएंगे. हम सभी जानते हैं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी लव स्टोरी को सभी से किस तरह छिपाए रखा है. दोनों ने ही शादी करके हम सभी को सरप्राइज दिया है. सिद्धार्थ और कियारा भी यही फॉलो करने की प्लानिंग कर रहे हैं."
एक और सूत्र ने कहा कि दोनों ही आने वाले साल में शादी करने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले दोनों कपल हैं, इसकी घोषणा करने का सोच-विचार कर रहे हैं. दोनों ही एक-दूसरे के पैरेंट्स से भी मिल चुके हैं और बातचीत चल रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के पास इस समय काफी काम है, जिसपर वह पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं.
7 साल में 9 किरदार, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शेयर की करियर जर्नी
सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास 'मिशन मजनू', 'योद्धा' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्में हैं, जिनपर एक्टर काफी मेहनत कर रहे हैं. वहीं, कियारा आडवाणी के पास इस समय 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जियो', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'RC15' जैसी फिल्में हैं. कुछ फिल्म की शूटिंग वह समाप्त कर चुकी हैं और कुछ की शूटिंग में वह आजकल व्यस्त चल रही हैं.
aajtak.in