14 साल बाद कमबैक कर खुश शिल्पा शेट्टी, रिलीज से पहले हंगामा 2 को क्यों बताया सुपरहिट?

आजतक से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने ना सिर्फ फिल्म हंगामा 2 के बारे में बात की. बल्कि हमसे अपना एक ऐसा सीक्रेट भी शेयर किया जो उन्होंने पहले कभी किसी के साथ शेयर नहीं किया था.

Advertisement
शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • हंगामा 2 से वापसी कर रहीं शिल्पा शेट्टी
  • शिल्पा शेट्टी ने लिया था 14 साल का ब्रेक
  • कमबैक कर खुश हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी फिल्मी दुनिया की वो खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जिनका स्टारडम वक्त के साथ हमेशा बढ़ता ही रहा है. 90 के दशक में शिल्पा बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस हुआ करती थीं. लेकिन फिर शिल्पा ने कुछ सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘हंगामा 2’ के साथ फिल्मों में बतौर लीड वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के अलावा एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी, प्रणिता सुभाष  और परेश रावल की भी अहम भूमिका है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने ना सिर्फ फिल्म हंगामा 2 के बारे में बात की. बल्कि हमसे अपना एक ऐसा सीक्रेट भी शेयर किया जो उन्होंने पहले कभी किसी के साथ शेयर नहीं किया था.

RRR: हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे गाने का हिस्सा बनेंगी आलिया भट्ट, 3 करोड़ है खर्च!
 

14 साल बाद कमबैक पर क्या बोलीं शिल्पा शेट्टी?

शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि 14 सालों के लम्बे वनवास के बाद मैं बतौर लीड "फिल्म हंगामा 2" से वापसी कर रही हूं. मुझे इस बात की बेहद खुशी है. दूसरा मैंने ये नोटिस किया है कि जिस भी फिल्म में मेरा नाम अंजलि होता है वो फिल्म सुपरहिट जरूरी होती है. तो इस फिल्म में भी मेरा नाम अंजलि है इसलिए मुझे लगता है कि ये फिल्म भी सुपरहिट होगी, हांलाकि इस बार मैं फिल्मी पर्दे पर नहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही हूं. पर मुझे पूरा यकीन है कि मुझे दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा.

Advertisement

कमाल की बनी है हंगामा 2- शिल्पा शेट्टी

फिल्म ‘हंगामा 2’  के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि हमारी फिल्म वाकई बहुत कमाल की बनी है. हम लोगों ने काफी मेहनत की है और दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया है. कोरोना के ऐसे वक्त में जहां पूरी दुनिया परेशान है ऐसी मजेदार फिल्म का आना बहुत ही जरूरी था. दूसरा जो मेरा फेमस सॉन्ग था ‘चुराकर दिल मेरा’ उसका ये जो लेटेस्ट वर्जन है वो भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है, तो अच्छा लगता है कि जब आपकी मेहनत को दर्शक पसंद करते हैं.

Pinch 2 trailer: सलमान का ट्रोल से सवाल- क्यों मेरे घर को बताया अय्याशी का अड्डा?

बेटे ने नहीं देखी शिल्पा की कोई भी पुरानी फिल्म

शिल्पा शेट्टी ने आजतक के साथ अपना सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि ‘मेरे पति को सबसे पहले मुझसे प्यार तब हुआ था जब उन्होंने मेरा पुराना वाला सॉन्ग ‘चुराकर दिल मेरा’ देखा था, और उसके बाद से तो वो मेरे फैन बन गए थे (हंसते हुए), और अगर मैं अपने बेटे की बात करूं तो उसने तो मेरी कोई भी पुरानी फिल्म नहीं देखी है. इस फिल्म में सेम सॉन्ग ‘चुराकर दिल मेरा’ के लेटेस्ट वर्जन में उसने पहली बार अपनी मॉम को बतौर एक्ट्रेस देखा है, वाकई ये अजीब  बात है लेकिन ये मुझे खुशी देती है. अब जो मेरी फिल्मों में दोबारा वापसी हुई है तो मैं अब इस जेनरेशन के बच्चों को इम्प्रेस करना चाहती हूं जो मुझे बतौर एक्ट्रेस अभी तक नहीं जानते थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement