Sherdil The Pilibhit Saga Trailer: जंगल में शेर का श‍िकार करने पहुंचे पंकज त्रिपाठी, शेरदिल का KK से है खास कनेक्शन

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के वो मंझे हुए कलाकार हैं जो किसी भी कैरेक्टर को निभाते नहीं, बल्कि उसे घोल कर पी जाते हैं. 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अकेले अपने दम पर समां बांधते हुए दिखे.

Advertisement
केके, गुलजार, पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता केके, गुलजार, पंकज त्रिपाठी, सयानी गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 24 जून को रिलीज होगी फिल्म
  • सयानी ने दिया डराने वाला एक्सप्रेशन

Sherdil The Pilibhit Saga Trailer: पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' का ट्रेलर आउट हो गया है. 2 मिनट 17 सेकेंड के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म में सयानी गुप्ता भी अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं. सबसे बड़ी बात इस फिल्म से पॉपुलर सिंगर केके का खास कनेक्शन भी है, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. आइये ट्रेलर पर थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के वो मंझे हुए कलाकार हैं जो किसी भी कैरेक्टर को निभाते नहीं, बल्कि उसे घोल कर पी जाते हैं. 'शेरदिलः द पीलीभीत सागा' के ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी अकेले अपने दम पर समां बांधते हुए दिखे. ट्रेलर की शुरूआत में पंकज त्रिपाठी (गंगाराम, सरपंच, झुंडाव) सरकारी ऑफिस में अपने गांव की परेशानी बताते हुए दिखाई देते हैं. 

सरकारी काम तो सरकारी होता है. इसलिये गांव के सरपंच को वो जवाब नहीं मिलता है, जिसकी उम्मीद लेकर वो पहुंचे थे. निराश गंगाराम अपने गांव वापस जाते हैं और सरकारी स्कीम का फायदे उठाने की बात करते हैं. झुंडाव गांव पर जंगली जानवर हमला करते रहते हैं. जानवरों की वजह से मरने वाले गरीबों को सरकार 10 लाख रुपये देने का वादा करती है. 

Advertisement

Samrat Prithviraj Review: पृथ्वीराज के रोल में छाए अक्षय कुमार, फैंस ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

इस सरकारी योजना के लिये जब कोई गांव वाला अपनी जान दांव पर लगाने के लिये तैयार नहीं होता, तो वो खुद अपने जान की कुर्बानी देने जंगल पहुंच जाते हैं. पर होता उल्टा है. इसके आगे शुरू होती है मानव-पशु संघर्ष और गरीबी की कहानी. सरकारी योजना का मिस यूज करने की वजह से उन्हें जेल हो जाती है. गंगाराम इन सारी परेशानियों से खुद को और पूरे गांव को कैसे बचाते हैं इस बात का खुलासा 24 जून को होगा, जब फिल्म रिलीज होगी.

अलर्ट- ट्रेलर के अंत में सयानी का एक्सप्रेशन काफी डरवाना है. इसलिये उसे थोड़ा संभल कर देखियेगा. 

Aashram 3 Twitter Review : खुल गए 'आश्रम' के द्वार, जानिये कैसा है 'कलयुग के बाबा' के दर्शन करने के बाद जनता का हाल?

केके से है फिल्म का कनेक्शन 
31 मई को बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. कोलकाता में आयोजित हुआ इवेंट केके की लाइफ का आखिरी इवेंट साबित हुआ. केके तो अब हमारे बीच नहीं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे दिल को सुकून देती रहेगी. केके ने पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल के लिये भी गाना गाया था, जो कि गुलजार ने लिखा हुआ है.

Advertisement

ये जाना के बाद फिल्म के साथ-साथ इसके सॉन्ग रिलीज का इंतजार भी बढ़ गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement