शाहरुख खान के बेटे सपोर्ट में शशि थरूर, '23 साल के बच्चे पर थोड़ी सहानभूति दिखाएं'

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स कन्जप्शन के केस में गिरफ्तार कर लिया है. शाहरुख के परिवार को इस तरह से कष्ट में देख उनके सपोर्टर्स और करीबी उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अब पॉलिटीशियन शशि थरूर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
शशि थरूर संग शाहरुख खान शशि थरूर संग शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • कांग्रेस नेता शशि थरूर ने किया शाहरुख का बचाव
  • आर्यन के समर्थन में लोगों को संवेदनशील होने को कहा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स कन्जप्शन के केस में गिरफ्तार कर लिया है. आर्यन खान क्रूज पार्टी कर रहे थे और उसी दौरान मेहमान के भेष में आए एनसीबी ऑफिसर्स ने आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया. आर्यन से लंबी पूछताछ की गई जिसके बाद उन्होंने कुबूला कि वे 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं और शौकिया तौर पर इसका इस्तेमाल करते हैं, ऐसा एनसीबी का दावा है. शाहरुख के परिवार को इस तरह से कष्ट में देख उनके सपोर्टर्स और करीबी उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. अब पॉलिटीशियन शशि थरूर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

शशि थरूर ने किया आर्यन का बचाव

कांग्रेस पार्टी के नेता शशि थरूर ने शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही शाहरुख खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा कि- मैं ना तो किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन करता हूं ना तो मैं ऐसे किसी ड्रग्स का फैन हूं. मगर मैं इस बात से मायूस हूं कि जिस तरह से इस केस को हाइलाइट किया जा रहा है और आर्यन की इस व्यथा पर उनका मजाक बनाया जा रहा है. मेरा लोगों से यही कहना है कि थोड़ी सी सहानभूति रखिए. लोग पहले से ही ताने मारने की मानसिकता रखते हैं. ऐसे में आप उस 23 साल के लड़के को और कलंकित मत करिए.

 

Advertisement

बॉलीवुड उतरा शाहरुख के सपोर्ट में 

बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी शाहरुख खान को फुल सपोर्ट मिल रहा है. उनके खास दोस्त सलमान खान बीती रात एक्टर से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने भी इस मामले में लोगों से कहा था कि वे आर्यन को थोड़ी सांस लेने दें. खुद जज ना करें और अदालत को अपना काम करने दें. कभी हां कभी ना फिल्म में शाहरुख की कोस्टार रहीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने भी आर्यन के अरेस्ट होने पर दुख जताया. बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने भी शाहरुख के समर्थन में आवाज उठाई है.

NCB की पूछताछ में लगातार रो रहे Aryan, Shah Rukh Khan से 2 मिनट हुई बेटे की बात

7 तक बढ़ी आर्यन की कस्टडी

बता दें कि एनसीबी ने आर्यन खान की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. मामले में कुल 8 लोग अरेस्ट हुए हैं. एनसीबी का दावा है कि पूछताछ के दौरान आर्यन ने ड्रग्स लेने के बात को कबूला है. फिलहाल तो शाहरुख खान और उनकी फैमिली के लिए चीजें इतनी सरल होती नहीं दिख रही हैं क्योंकि एनसीबी को आर्यन के खिलाफ कुछ और इनफॉर्मेशन मिली हैं और इसी वजह से एनसीबी आर्यन को कुछ और दिनों तक पूछताछ के लिए अपने पास रखना चाह रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement