क्या Shahid Kapoor चला पाएंगे रणबीर कपूर वाला जादू? 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का बना माहौल

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले आया था और इसे जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला. क्या ये वैसा कमाल कर पाएगी जैसा रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने किया था?

Advertisement
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर, कृति सेनन 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर, कृति सेनन

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन दिनों फिल्म फैन्स में काफी चर्चा बटोर रही है. इस चर्चा में फिल्म का लंबा टाइटल ही अकेली वजह नहीं है, बल्कि जनता को इसकी कहानी काफी फन लग रही है. स्त्री, मिमी, लुका छुप्पी और हिंदी मीडियम जैसी मजेदार फिल्में बनाने वाले बैनर मैडॉक फिल्म्स की ये नई फिल्म भी काफी मजेदार नजर आ रही है. 

Advertisement

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. फिल्म की कहानी की झलक काफी मजेदार नजर आ रही है. मेकर्स ने फिल्म अनाउंस करते वक्त इसे एक 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी बताया था और ट्रेलर देखकर हंसते हुए आपको समझ आता है कि ऐसा क्यों कहा गया था. फिल्म का माहौल बन रहा है और इसे देखते हुए ये चांस पूरा नजर आ रहा है कि पिछले साल रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की तरह ये भी एक हिट फिल्म बन सकती है.

मजेदार है फिल्म का प्लॉट और गाने 
कहानी में शाहिद कपूर के ऐसे लड़के के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे हुबहू इंसान जैसी दिखने वाली एक रोबोट, सिफरा (सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) से प्यार हो जाता है. इस रोबोट के किरदार में कृति सेनन हैं. शाहिद को खुद बाद में पता चलता है कि उनसे क्या गड़बड़ हुई है और ऐसे में वो सिफरा को अपने घरवालों से भी मिलवा देते हैं. इसके बाद जो कुछ होता है वो ट्रेलर में काफी मजेदार नजर आ रहा है. 

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर से ही लोगों को इसका गाना 'अंखियां गुलाब' काफी पसंद आने लगा था और रिलीज होने के बाद तो खूब सुना जा रहा है. टाइटल ट्रैक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'लाल पीली अंखियां' भी जनता को पसंद आ रहे हैं.

सीरियस फिल्मों के बाद आ रही है फन-फिल्म
दिसंबर से ही जनता बड़े पर्दे पर लगातार सीरियस मुद्दों पर बनी फिल्में देख रही है. दिसंबर में जहां एनिमल, साहो, सैम बहादुर और डंकी जैसी फिल्में रिलीज हुईं. वहीं जनवरी में भी हिंदी में श्रीराम राघवन की थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' और ऋतिक रोशन की एक्शन भरी देशभक्ति वाली फिल्म 'फाइटर' थिएटर्स में पहुंचीं. ऐसे में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक मजेदार कहानी है जो जनता को थिएटर्स में एक रिलीफ देने का काम करेगी. 

पिछले साल आई 'तू झूठी मैं मक्कार' भी इसी तरह लंबे गैप के बाद जनता के लिए मजेदार, बिना दिमाग लगाए चिल करने वाला एंटरटेनमेंट लेकर आई थी. इस फिल्म के भी गाने बहुत चले थे और गानों ने जनता में फिल्म देखने का माहौल बना दिया था. 

फैमिली ऑडियंस का भी मिलेगा साथ
शाहिद और कृति की फिल्म भी इसी तरह आगे बढ़ रही है और जनता में इसके गाने और ट्रेलर की वजह से काफी माहौल बन रहा है. शाहिद कपूर खुद लंबे समय बाद इस तरह के फन किरदार में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड फैन्स के फेवरेट एक्टर्स में से एक शाहिद ने पहले इस तरह के फन किरदार काफी निभाए हैं और 'चुप चुप के' जैसी फिल्मों में जनता ने उनकी कॉमेडी बहुत एन्जॉय की है. 

Advertisement

'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को बड़ा फायदा पहुंचाने वाली एक बात ये भी है कि इसे फैमिली फिल्म बताया जा रहा है. पिछले साल 'जरा हटके जरा बचके' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्में इसीलिए हिट रही थीं क्योंकि इन्हें फैमिली ऑडियंस से प्यार मिला था. 

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 9 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी और अब जल्द ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू होने को है. फिल्म वैलेंटाइन्स वीक से ठीक पहले आ रही है और एक रोमांटिक-कॉमेडी है. ऐसे में अपनी पिछली फिल्में फ्लॉप देकर आ रहे दोनों एक्टर्स के पास एक अच्छी हिट निकालने का मौका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement