Shah Rukh Khan Unwell: 'तबीयत खराब है', शाहरुख खान को हुआ इंफेक्शन, फॉलो कर रहे स्पेशल डाइट

शाहरुख से फैन ने उनकी फूड हैबिट को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- थोड़ा बीमार हूं इंफेक्शन की वजह से. इन दिनों दाल चावल खा रहा हूं. किंग खान का ये जानकारी देना था फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए. फैंस जल्द से जल्द एक्टर के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

फिल्म पठान को लेकर शाहरुख खान सुर्खियों में बने हुए हैं. शाहरुख खान ने शनिवार को फैंस संग बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए. Ask Me Anything सेशन में किंग खान ने खुलासा किया कि उन्हें इंफेक्शन हुआ है. एक्टर इसके लिए स्पेशल डाइट भी फॉलो कर रहे हैं.

शाहरुख को हुआ इंफेक्शन
बातचीत के दौरान एक शख्स ने किंग खान से उनकी फूड हैबिट को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- थोड़ा बीमार हूं इंफेक्शन की वजह से. इसलिए इन दिनों दाल चावल खा रहा हूं. किंग खान का ये जानकारी देना था कि फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए. यूजर्स ने जल्द से जल्द एक्टर के ठीक होने की दुआ की. शाहरुख खान ने हालांकि अपने ट्वीट में ये नहीं बताया कि उन्हें किसका और कैसा इंफेक्शन हुआ है. इस इंफेक्शन से ठीक होने के लिए शाहरुख खान सिंपल डाइट फॉलो कर रहे हैं.

Advertisement
शाहरुख खान का ट्वीट

पठान पर क्या बोले शाहरुख?
Ask Me Anything सेशन में शाहरुख खान ने फीफा वर्ल्ड कप, आईपीएल मैच, पठान को लेकर ढेर सारी बातचीत की. फिल्म पठान के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान पर भी शाहरुख खान ने बात की. इस मूवी का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है. जिसमें दीपिका पादुकोण संग शाहरुख खान की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी. ये बात अलग है गाने में दीपिका की पहनी ऑरेंज बिकिनी पर हंगामा हो रहा है. शाहरुख खान ने खुलासा किया कि पठान का दूसरा गाना अरिजीत सिंह ने गाया है.

अगले साल रिलीज होगी पठान
अब अरिजीत सिंह ने सेकंड सॉन्ग गाया है तो यकीनन ये रोमांटिक गाना होने वाला है. अभी तो पठान का ट्रेलर भी रिलीज होना है. शाहरुख ने बताया कि जल्द मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. शाहरुख की फिल्म पठान की बात करें तो ये मूवी अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. मूवी से किंग खान 4 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करेंगे, इससे पहले आई उनकी फिल्म जीरो नहीं चली थी. पठान के बाद शाहरुख खान की जवान और डंकी पाइपलाइन में है. देखना होगा 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर आकर किंग खान क्या धमाल मचाते हैं?

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement