बेटी सुहाना की वजह से पर्दे से दूर रहे शाहरुख खान, खुद खोला राज

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के चाहने वालों को उस सवाल का जवाब मिला गया, जिसका उन्हें इंतजार था. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने किस वजह से 4 साल का लंबा ब्रेक लिया था. इसके अलावा ये भी कहा कि अब वो एक्शन फिल्में ही करेंगे.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. फैंस करीब चार साल से पर्दे पर किंग खान के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान फैंस के मन में यही सवाल आता था कि आखिर क्या वजह है, जो किंग खान फिल्में नहीं कर रहे हैं. वहीं अब शाहरुख खान ने इतने साल तक पर्दे से दूर रहने की वजह बताई है. 

Advertisement

पर्दे से क्यों दूर थे शाहरुख खान
आखिरकार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के चाहने वालों को उस सवाल का जवाब मिला गया, जिसका उन्हें इंतजार था. सउदी अरब, जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड बादशाह ने दिल खोलकर बात की. 'डेडलाइन' को दिए इंटरव्यू में किंग खान ने बताया कि वो बेटी सुहाना खान की वजह से ब्रेक पर थे. 

किंग कहते हैं, सुहाना न्यूयॉर्क पढ़ने चली गई थी. मैंने 8 महीने तक अपनी बेटी के फोन का इंतजार किया. मैं कोई फिल्म साइन नहीं कर रहा था. ये सोचकर कि वो मुझे कॉल करेगी. फिर एक दिन मैंने उसे फोन किया और कहा कि, 'क्या मैं अब काम करना शुरू कर सकता हूं'? इसके बाद उसने कहा, 'आप काम क्यों नहीं कर रहे हो?' मैंने कहा, 'मैंने सोचा था कि तुम न्यूयॉर्क में अकेला महसूस करोगी, तो मुझे कॉल करोगी.' मतलब किंग खान यही सोचते थे कि कहीं सुहाना को अकेला फील ना हो. इसलिये जब सुहाना बुलाएंगी, तो वो उनके पास चले जाएंगे. बस यही सोच कर शाहरुख खान किसी प्रोजेक्ट में बिजी नहीं हो रहे थे. 

Advertisement

एक्शन फिल्म्स करेंगे बॉलीवुड बादशाह 
इंटरव्यू में शाहरुख बताते हैं कि कोविड आने की वजह वो प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाते चले रहे. इसके बाद उन्होंने यश राज फिल्म्स की एक्शन फिल्म पठान फाइनल की. बॉलीवुड सुपरस्टार का कहना है कि उन्होंने पर्दे पर लव स्टोरीज, सोशल ड्रामा और बैड बॉयज जैसे कई रोल किये हैं. पर कोई भी उन्हें एक्शन फिल्म करने का मौका नहीं दे रहा था. शाहरुख कहते हैं, 'मैं 57 साल का हो चुका हूं. इसलिये मैंने सोचा कि अब मुझे एक्शन फिल्म्स करनी चाहिए. अगले 10 साल तक मैं सिर्फ एक्शन फिल्म ही करूंगा.'

हाल ही में शाहरुख खान ने UAE में डंकी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मक्का पहुंच कर उमराह भी किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement