'तुम बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल सकते', जब प्रोड्यूसर ने Shah Rukh Khan को किया मना, दिया गोविंदा-सनी का एग्जाम्पल

शाहरुख खान को भी अपने स्ट्रगल के दिनों में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख बता रहे हैं कि कैसे एक प्रोड्यूसर ने उन्हें गोविंदा और सनी देओल का उदाहरण देकर मना कर दिया था.

Advertisement
Shahrukh Khan Shahrukh Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST
  • शाहरुख ने याद किए अपने पुराने दिन
  • बताया प्रोड्यूसर का रिएक्शन
  • पुराना वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान देश ही नहीं दुनिया के भी जाने-माने, या यूं कहें सबसे लव्ड एक्टर हैं. शाहरुख की फैन फॉलोइंग हर जगह है. सुपरस्टार का फैनडम इतना बड़ा है कि वो जहां भी जाते हैं उनके पीछे एक हुजूम चलता है. इंडस्ट्री के अंदर भी लोग उन्हें बेहद प्यार करते हैं. लेकिन हर एक्टर स्ट्रगल के एक दौर से गुजरा होता है. क्या आपको पता है, किंग खान को भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इन दिनों एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख न्यू कमर्स को पॉजिटिव लेसन देते दिख रहे हैं. 

Advertisement

SRK को दिया गोविंदा-सनी देओल का एग्जाम्पल

शाहरुख के करियर के शुरुआती दिनों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में चक्कर काट रहा है. जब वो सुपरस्टार बन चुके थे, और अपने स्ट्रगल के दिनों की कहानी बता कर न्यू कमर्स को मोटिवेट करते दिखाई दे रहे थे. शाहरुख ने इस वीडियो में बताया कि कैसे जब स्ट्रगल के दिनों में वो एक प्रोड्यूसर से मिलने गए तो उसने किंग खान को गोविंदा और सनी देओल से कम्पेयर किया था. 

शाहरुख ने कहा- 'लाइफ में बहुत मुश्किलें आएंगी, बहुत दिक्कतें आएंगी, लेकिन कभी हिम्मत मत हारना और यही मैंने भी किया.' किंग खान ने आगे कहा कि 'मैं एक प्रोड्यूसर से मिलने गया था, उन्होंने मुझसे पूछा- डांस कर सकते हो तुम, मैंने कहा हां सर कर सकता हूं. फिर मैंने उन्हें डांस करके दिखाया. लेकिन उन्होंने कहा ये तो गोविंदा किलो के भाव करता है. फिर उन्होंने मुझसे कहा एक्शन कर सकते हो. मैंने कर के दिखाया, तो वो बोले ये तो सनी देओल टन के भाव करता है.' 

Advertisement

'मोहब्बत के शहर' में हमसफर बनेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, इस दिन लेंगे सात फेरे

शाहरुख ने दिया न्यू कमर्स को मोटिवेशन

शाहरुख याद कर कहते हैं, 'प्रोड्यूसर ने पूछा कोई डायलॉग बोल सकते हो, मैंने उन्हें वो भी कर के दिखाया. लेकिन उन्होंने मुझे काफी डिसकरेज किया. उन्होंने कहा कि 'तुम बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल नहीं चल सकते, तुम्हारा बॉक्स ऑफिस पर चलना नामुमकिन है. बस उस दिन से मैंने ठान लिया मैं कर के दिखाउंगा.'

 

कार की छत पर खड़े होकर Neetu Kapoor ने Shammi Kapoor के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- Old Is Gold

शाहरुख खान, इस वीडियो में अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बात करते हुए काफी एक्साइ़टेड दिख रहे हैं. जाहिर है कि एक्टर की सफलता और शख्सियत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आजकल अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग को लेकर काफी बिजी हैं. राज कुमार हिरानी की डंकी की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं, वहीं एक्टर की पठान फिल्म भी पाइपलाइन में है. इसके अलावा वह जवान नाम की मल्टी लैंग्वेज फिल्म में भी काम रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement