शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने खुद को बताया कैट लेडी, शेयर की फोटो

तस्वीर में 21 साल की सुहाना खान ब्राउन कलर के टॉप और ग्रे पैंट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की काफी कूल कैप भी लगाई हुई है. सुहाना की गोद में एक काली बिल्ली भी है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कैट लेडी.' 

Advertisement
सुहाना खान सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • सुहाना ने खुद को बताया कैट लेडी
  • न्यूयॉर्क में कर रहीं पढ़ाई
  • इंस्टा पर फेमस हैं सुहाना खान

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया स्टार हैं. सुहाना की फैन फॉलोइंग लाखों में है. ऐसे में सुहाना फैंस संग अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब सुहाना खान ने खुद को कैट लेडी बता दिया है. उन्होंने अपनी एक नई तस्वीर शेयर कर इस बात का ऐलान किया है. 

सुहाना बनीं कैट लेडी

Advertisement

तस्वीर में 21 साल की सुहाना खान ब्राउन कलर के टॉप और ग्रे पैंट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर की काफी कूल कैप भी लगाई हुई है. सुहाना की गोद में एक काली बिल्ली भी है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कैट लेडी.' 

सुहाना खान की इस तस्वीर को फैंस पसंद कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी इस तस्वीर को लाइक किया है. आलिया खुद एक कैट लवर हैं. वहीं सुहाना की दोस्त शनाया कपूर और अनन्या पांडे की मां महीप कपूर और भावना पांडे ने इस तस्वीर पर कमेंट कर हार्ट इमोजी शेयर की हैं. 

जिम में नजर आईं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, तस्वीर में दिखी टोंड बॉडी

सुहाना की कजिन आलिया छिब्बा ने भी कमेंट किया और लिखा, 'सिर्फ तुम ही एक कूल कैट लेडी हो.' इसके अलावा फैंस को भी सुहाना की कैप और अंदाज पसंद आ रहा है. कमेंट्स में फैंस उन्हें कूल और खूबसूरत और क्यूट बता रहे हैं. कुछ फैंस ने उनसे और कैप्स पहनने की गुजारिश भी की है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क में कर रहीं पढ़ाई

बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. वह अपने पिता शाहरुख खान की तरह एक्टर बनना चाहती हैं. शाहरुख खान ने सुहाना के एक्टर बनने को लेकर कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी कुछ सालों तक एक्टिंग सीखे और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडस्ट्री में कदम रखे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement