बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं. पठान फिल्म उनके करियर के लिहाज से भी काफी अहम है. फिल्म की शूटिंग के लिए वे कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण के साथ फॉरेन भी गए थे. फिलहाल शाहरुख मुंबई में ही हैं और हाल ही में उन्हें फैमिली टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. एक्टर की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वे अबराम संग कार में बैठे नजर आ रहे हैं. लोगों का तो ऐसा मानना है कि शाहरुख आज बच्चों संग अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का सपोर्ट करते स्टेडियम में नजर आएंगे.
क्या शाहरुख खान देखेंगे आईपीएल?
जब भी आईपीएल होता है शाहरुख खान अपनी टीम का भरपूर सपोर्ट करते हैं. हर बार वे खुद स्टेडियम में टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से कोरोन प्रोटोकॉल्स की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं था. लेकिन अब जब मुंबई में आईपीएल 2022 का आयोजन हो रहा है और दर्शकों को भी मैच देखने की परमीशन मिल गई है, तो भला सुपरस्टार शाहरुख खान क्यों पीछे रहें.
पिछले कुछ मैचेज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बेटे आर्यन खान और उनकी दोस्त अनन्या पांडे को मैच देखते स्पॉट किया गया. सुहाना और अनन्या की तो इस दौरान की कई सारी फोटोज भी वायरल हुई थीं. मैच KKR की टीम ने जीत लिया था. अब ऐसा लग रहा है कि पापा शाहरुख खान भी बच्चों संग मैच का आनंद उठाना चाहते हैं. हालांकि, अभी इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. आज KKR का मुकाबला दिल्ली कैप्टल्स की टीम के साथ है.
सऊदी अरब के मंत्री से मिले Shah Rukh Khan-Salman Khan, अक्षय कुमार भी दिखे साथ
पठान के बाद इस मूवी की शूटिंग कर रहे SRK
फोटोज की बात करें, तो इसमें शाहरुख खान के साथ गाड़ी में बैठे सुहाना खान और अबराम खान भी नजर आ रहे हैं. लेकिन गाड़ी में आर्यन खान नहीं हैं. शाहरुख भी चिल मूड में हैं और काम से ब्रेक लेकर बच्चों संग एंजॉय कर रहे हैं. एक शख्स ने फोटो पर लिखा- पक्का स्टेडियम जा रहे हैं. बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान साल 2023 में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी, 2023 रखी गई है. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि वो मौजूदा समय में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.
aajtak.in