बादशाह के जन्मदिन का जश्न, आधी रात को मन्नत के बाहर पहुंचे हजारों फैन्स, शाहरुख ने कहा- शुक्र‍िया

Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख को विश करने के लिए हजारों की भीड़ मन्नत के बाहर जुटी हुई दिखी. हर कोई बस अपने चहेते सितारे को झलक भर देखने के लिए तड़प रहा था. कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था, तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था.

Advertisement
शाहरुख खान, अबराम खान शाहरुख खान, अबराम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:34 AM IST

शाहरुख खान, नाम तो सुना ही होगा. क्योंकि ये नाम बॉलीवुड ही क्या पूरी दुनिया के दिलों पर राज करता है. शाहरुख की शख्सियत ऐसी है कि क्या कहें, आधी रात को भी देशभर से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, सिर्फ उनकी एक झलक पाने के लिए. अपने फेवरेट स्टार को एक बार सामने से जन्मदिन विश करने के लिए. शाहरुख ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया, आधी रात उन्होंने मन्नत की छत से फैंस का अभिवादन किया. 

Advertisement

मन्नत के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम
यूं नहीं कोई शाहरुख खान बन जाता है. शाहरुख का चार्म ही ऐसा है कि उनसे शायदी ही कोई बच पाया होगा. बॉलीवुड फिल्मों से लोगों के अंदर रोमांस का कीड़ा जगाने वाले, फैंस के दिलों के बेताज बादशाह शाहरुख का आज जन्मदिन है. वो उम्र के 57वें पड़ाव पर हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों से, उस बाजीगर की चाहत कम नहीं हुई है. बल्कि दिनोंदिन बढ़ती ही गई है. 

इसी चाहत को जाहिर करने के लिए कई लोग उनके घर के बाहर इकट्ठे दिखाई दिए. शाहरुख को विश करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ मन्नत के बाहर जुटी हुई दिखी. हर कोई बस अपने चहेते सितारे को झलक भर देखने के लिए तड़प रहा था. कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था, तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था. कोई शाहरुख के नाम का बैनर लिए खड़ा था. हर कोई किंग खान के बस एक दीदार को तरस रहा था.

Advertisement
शाहरुख खान के घर के बाहर जुटी फैंस की भीड़

किंग खान स्टाइल में दिया धन्यवाद

शाहरुख ने भी किसी को निराश नहीं किया. वो बालकनी में आए और हाथ हिला कर सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान शाहरुख के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी दिखाई दिए. शाहरुख ने अपना सिग्नेचर स्टाइल में पोज देते हुए फैंस को ट्रीट दिया. शाहरुख कभी फैंस की तरफ किस का पोज देते तो कभी ग्रैटीट्यूड जताते दिखे. शाहरुख इस दौरान कैजुअल डेनिम लुक में नजर आए, डार्क ब्लू रंग की टीशर्ट के साथ सेम कलर की जींस पहनी हुई थी. इस लुक में भी वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. उनके साथ अबराम भी खड़े थे, जो सफेद रंग की टीशर्ट में गजब के क्यूट लग रहे थे. 

हम तो विश करेंगे शाहरुख के लिए फैंस का प्यार इसी तरह बना रहे. हैप्पी बर्थडे शाहरुख!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement