साउथ इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. साउथ फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस करने वाले सीनियर एक्टर शिवराम का निधन हो गया है. वे 83 साल के थे. उन्हें बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट किया गया था. 30 नवंबर के दिन अपने घर में ही पूजा करते वक्त एक्टर गिर पड़े. इस महीने ही उन्होंने Sabarimala shrine जाने का प्लान बनाया था. मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रिपोर्ट्स में डॉक्टर्स की तहकीकात के बाद सामने आया है कि एक्टर का निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ है.
कन्नड़ एक्टर का ब्रेन हेमरेज से निधन
एक्टर के निधन से कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनके दिमाग की सर्जरी होनी थी मगर एक्टर की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने इसका रिस्क नहीं लिया. मगर शिवराम की कंडीशन बिगड़ती ही चली गई और 4 दिसंबर को उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि पिछले हफ्ते ही एक्टर का एक कार एक्सिडेंट भी हुआ था. लेकिन इस दौरान एक्टर को कोई इंजरी नहीं आई थी और वे सुरक्षित थे. एक्टर के अंतिम संस्कार को लेकर और भी डिटेल्स आगे शेयर की जाएंगी.
एक्टर शिवराम की बात करें तो उनका जन्म 28 जनवरी, 1938 को हुआ था. एक्टर अगले महीने ही 84 साल के होने वाले थे. शिवराम ने साल 1958 में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने के आर सीताराम शास्त्री, पुत्थन कानागल और सिंगीतम श्रिनिवास राव के साथ काम किया था. साल 1965 में Beretha Jeeva फिल्म से उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू किया.
Yahoo Most Searched 2021: Aryan Khan-Sidharth Shukla सबसे ज्यादा हुए सर्च
एक कैरेक्टर हीरो के तौर पर था नाम
एक कैरेक्टर हीरो के तौर पर उन्हें जाना जाता है. एक्टर ने खुद फिल्में डायरेक्ट भी की थी. एक्टर ने साल 1972 में Hrudaya Sangama नाम की फिल्म का निर्देशन किया था. कन्नड़ सिनेमा में वे कई फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं. उन्होंने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल फिल्म धर्मा दुराई का भी निर्माण किया था.
aajtak.in