'पठान' ने साल के फर्स्ट हाफ में किया राज, अगले 6 महीनों में टूटेंगे रिकॉर्ड? साउथ से बॉलीवुड तक, हर महीने बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

2023 के फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है. पहले 6 महीने में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनी रही. 540 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' ने जमकर रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन अब अगले 6 महीने में कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं जिनमें 'पठान' का रिकॉर्ड चैलेंज करने का पूरा दम है.

Advertisement
प्रभास, रजनीकांत, थलपति विजय प्रभास, रजनीकांत, थलपति विजय

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

शाहरुख खान का इंडियन सिनेमा का किंग बनना, 2023 के पहले 6 महीने का सबसे बड़ा हासिल है. फैन, जब हैरी मेट सजल, जीरो के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने और रईस के किसी तरह बच निकलने के बाद हर शाहरुख फैन चाहता था कि उनका फेवरेट स्टार एक बहुत बड़ा कमबैक करे. और ये बात कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इंडियन सिनेमा को चाहने वाला कोई भी व्यक्ति, शाहरुख का दीवाना हुए बिना नहीं रह सकता. बॉलीवुड में कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली 'पठान', इस साल के फर्स्ट हाफ में सबसे बड़ी इंडियन फिल्म भी बनी रही. 

Advertisement

2023 के पहले 6 महीनों में शाहरुख की फिल्म के साथ 'आदिपुरुष' 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 'वरिसु' और 'द केरला स्टोरी' टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में आती हैं. साल का फर्स्ट हाफ फिल्मों के लिए कैसा रहा इसका सबसे बड़ा उदाहरण 'आदिपुरुष' है. रिलीज से पहले 'पठान' को चैलेंज करने लायक मानी जा रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप बनकर दर्ज होने जा रही है. लेकिन फिर भी इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 410 करोड़ रुपये है. 

'पठान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अब साल की दूसरी छमाही शुरू होने जा रही है. सेकंड हाफ में थिएटर्स को रक्षा बंधन, दशहरा, दिवाली और क्रिसमस जैसे बड़े मौके मिलते हैं जब फिल्म बिजनेस अपने पूरे रंग में होता है. लॉकडाउन के बाद से इन मौकों पर थिएटर्स को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिला. लेकिन इस साल का सेकंड हाफ कई बड़ी फिल्मों से भरा हुआ है जो थिएटर्स में जनता की खूब भीड़ जुटा सकती हैं.

Advertisement

सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ से भी कई ऐसी बड़ी फिल्में आ रही हैं जो अगर अपने कंटेंट पर खरी निकलीं तो इनमें 'पठान' के लेवल तक जाने का पूरा दमखम है. साल के सेकंड हाफ में हर महीने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कम से कम एक बड़ी फिल्म होगी. आइए बताते हैं इन फिल्मों के बारे में:

जुलाई- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 
लॉकडाउन के बाद से साउथ फिल्मों का भरपूर जलवा देख रही बॉलीवुड ऑडियंस की एक तगड़ी शिकायत रही कि अब मुंबईया फिल्में उस तरह की नहीं बन रहीं जैसी बनती थीं. बॉलीवुड को 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी ग़म' जैसी शानदार फिल्में देने वाले करण जौहर अब डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटे हैं. उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के टीजर और पहले गाने को जनता से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी है जिसे जनता ने 'गली बॉय' में काफी पसंद किया था. बड़ी फिल्मों का असली कमाल सपोर्टिंग कास्ट में होता है और करण की फिल्म में धर्मेन्द्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे सॉलिड नाम हैं. 

आलिया भट्ट, रणवीर सिंह (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

करण का बड़े पर्दे वाला ग्रैंड अंदाज आलिया-रणवीर के कॉम्बिनेशन के साथ बड़ा धमाका कर सकता है. ऊपर से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक फैमिली ड्रामा है जिससे इसका ऑडियंस बेस बढ़ जाएगा. फिल्म का ट्रेलर आना अभी बाकी है और अगर इसमें सॉलिड मोमेंट्स हुए, तो करण का ट्रेडमार्क स्टाइल फिल्म को बड़ी हिट बना देगा. हालांकि, 'पठान' के लेवल पर इसका पहुंचना बहुत मुश्किल दिखता है. लेकिन आलिया-रणवीर की फिल्म 200-250 करोड़ तक जाने का पोटेंशियल रखती है.
 
अगस्त- एनिमल और जेलर 
'पठान' को टक्कर देने के लिए फिल्म में एक बहुत तगड़ा कॉम्बिनेशन होना जरूरी है. स्टारडम से चमचमाता हीरो, दमदार कहानी, हिंदी के साथ साउथ में भी अपील और एक दमदार डायरेक्टर. 'कबीर सिंह' वाले संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म 'एनिमल' में ये सबकुछ है. रणबीर कपूर को बॉलीवुड का आगा सुपरस्टार माना जाता है. नॉन हॉलिडे रिलीज के किंग कहे जाने वाले रणबीर, स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल कर सकते हैं.

Advertisement
'एनिमल' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

ऊपर से 'एनिमल' में वो भयानक वायलेंट, मास एक्शन हीरो अवतार में नजर आने वाले हैं. रणबीर की फिल्मों को साउथ में तगड़ा रिस्पॉन्स मिलता रहा है और तेलुगू डायरेक्टर का होना फिल्म को एक बड़ी मार्किट में भी एंट्री दिलाएगा. 'एनिमल' रिलीज भी 5 भाषाओं में हो रही है इसलिए अगर इसका कंटेंट दमदार निकला तो 'पठान' को मैच करने का पूरा दम इस फिल्म में है. 'एनिमल' 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.

रणबीर से एक दिन पहले, मेगास्टार रजनीकांत थिएटर्स में पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि तमिल सिनेमा के सबसे जोरदार डायरेक्टर्स में से एक नेल्सन दिलीप कुमार 'जेलर' में रजनीकांत को एक धमाकेदार अंदाज में लेकर आने वाले हैं. रजनीकांत के स्टारडम की मिसालें दी जाती हैं. उनकी फिल्में इंडिया ही नहीं, विदेशों से भी जमकर कमाई करती हैं. 'जेलर' चली तो चौतरफा जोरदार कमाई करेगी, जैसे 'पठान' ने की थी. 

'जेलर' में रजनीकांत (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सितंबर- जवान और सलार
'पठान' के बाद जब सवाल उठा कि शाहरुख के रिकॉर्ड कौन तोड़ पाएगा? तो लोगों ने कहा- खुद शाहरुख! तो सितंबर में शाहरुख एक ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसकी लीक्ड झलकियों और टीजर से ही फिल्म के लिए माहौल पूरी तरह सेट है. तमिल सिनेमा के धांसू डायरेक्टर एटली के साथ उनकी ये फिल्म थिएटर्स हाउसफुल करवाने वाली है. 'जवान' सच्ची पैन इंडिया फिल्म है. इसमें शाहरुख के साथ साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, दमदार एक्टर विजय सेतुपति और संजय दत्त भी हैं.

Advertisement

फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी बहुत सॉलिड है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है, जो फिल्म की सबसे जोरदार बातों में से एक होगा. 'जवान' की बुकिंग शुरू होते ही थिएटर्स भरते नजर आ सकते हैं, ऐसा माहौल बना हुआ है. मेकर्स को बस टीजर और ट्रेलर में ये माहौल बचाए रखना है. सितंबर में ही 'जवान' के बाद एक और तूफान थिएटर्स में पहुंचेगा. 

'जवान' में शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

 
रॉकी भाई के 'KGF' यूनिवर्स से बड़ा क्या हो सकता है? वो आदमी, जिसने ये यूनिवर्स बनाया हो... यानी डायरेक्टर प्रशांत नील. अपने स्टारडम के दम पर फ्लॉप होती 'आदिपुरुष' को 400 करोड़ का कलेक्शन दिला देने वाले प्रभास, इस बार प्रशांत नील के हीरो हैं फिल्म का नाम है 'सलार'. फिल्म में प्रभास के किरदार को 'सबसे हिंसक आदमी' कहा जा रहा है. ऊपर से रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म की कहानी का कनेक्शन KGF से भी है.

'सलार' में प्रभास (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अगर इतना भी काफी नहीं है तो ये भी जान लीजिए कि फिल्म में विलेन का रोल, मलयालम सिनेमा के दमदार स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं. 28 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर-फर्स्ट लुक वीडियो, कुछ भी नहीं आया है. मगर सिनेमा फैन्स में एक्साइटमेंट का लेवल ऐसा है कि अगर सिर्फ एक दिन के नोटिस पर फिल्म रिलीज के जाए, शायद तब भी थिएटर्स भर जाएंगे. 
 
अक्टूबर- लियो
डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने अपना ऐसा यूनिवर्स तैयार किया है, जिसकी हर नई फिल्म के लिए ऑडियंस टकटकी लगाए बैठी है. 400 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'विक्रम' से दस कदम आगे जाने का दम लोकेश की अगली फिल्म 'लियो' में है. फिल्म में जोसेफ विजय लीड स्टार हैं और संजय दत्त भी हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि सेम यूनिवर्स में होने की वजह से 'विक्रम' में विजय सेतुपति और कमल हासन भी अपने पुराने किरदारों में कैमियो करते दिख सकते हैं. 19 अक्टूबर, सिनेमा फैन्स के लिए एक याद रखने वाली तारीख है क्योंकि थलपति विजय बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा धमाका कर सकते हैं.

Advertisement
'लियो' के टीजर में थलपति विजय (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

 
नवंबर- टाइगर 3
'पठान' में टाइगर के अपने स्पाई किरदार में नजर आए सलमान की एंट्री ने ही थिएटर्स में हंगामा करवा दिया था. टाइगर की कहानी का तीसरा पार्ट लेकर सलमान इस साल दिवाली पर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म में शाहरुख का भी कैमियो होने वाला है. यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में सबसे पहला स्पाई टाइगर ही था. 'एक था टाइगर' सलमान को पहली बार बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के करीब ले गई थी (199 रुपये, करोड़ नेट इंडिया कलेक्शन). जबकि 'टाइगर जिंदा है' ने ऑलमोस्ट 340 करोड़ का इंडिया कलेक्शन किया. तो 'टाइगर 3' से सलमान का 500 करोड़ से आगे पहुंचना, कोई बड़ी बात नहीं होगी. और ये फिल्म 'पठान' को कड़ी टक्कर देने का जोर रखती है. 

सलमान खान, कटरीना कैफ

दिसंबर- डंकी 
'मुन्नाभाई' सीरीज, '3 इडियट्स' 'पीके' और 'संजू' जैसी बाद बॉलीवुड हिट्स दे चुके राजकुमार हिरानी के साथ 'डंकी' में शाहरुख खान होंगे. हिरानी की पिछली फिल्मों की ही तरह 'डंकी' भी एक सोशल ड्रामा बताई जा रही है. ये कॉम्बिनेशन क्या कर सकता है, ये अनुमान लगाने से ज्यादा, देखने वाली बात है. कई रिपोर्ट्स आईं कि शायद 2 दिसंबर को रिलीज के लिए शिड्यूल 'डंकी' अगले साल के लिए टल जाए. लेकिन रिपोर्ट्स में मेकर्स ने अभी तक इसी बात पर जोर दिया है कि 'डंकी' तयशुदा डेट पर ही आ रही है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि 'पठान' 'जवान' और 'टाइगर 3' में कैमियो के बाद 'डंकी' से शाहरुख का ओवरडोज न लगने लगे. 

Advertisement
राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

याद दिला दें, 2004 में शाहरुख की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं. इनके नाम हैं- मैं हूं न, वीर जारा और स्वदेस. शाहरुख ने एक तरफ जहां बॉक्स ऑफिस पर राज किया, वहीं जनता का दिल भी जीता. और क्या शाहरुख से भी कभी किसी इंडियन सिनेमा फैन का दिल भर सकता है? हरगिज नहीं! 

2023 के पहले 6 महीने में बड़ी फिल्में लगातार बहुत बड़ी कमाई नहीं कर पाईं. और इनकी रिलीज में गैप भी रहा. लेकिन अगले 6 महीनों में इंडियन सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर बड़े कमाल देखने वाला है. और फिल्मों के इस तूफान में एक चीज की गारंटी पक्की लग रही है- जनता को सॉलिड एंटरटेनमेंट मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement