Sarzameen Trailer: देश के लिए दांव पर लगाया परिवार, पृथ्वीराज-इब्राहिम की जबरदस्त जंग, क्या होगा अंजाम?

'सरजमीन' के टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और काजोल के लुक ने दर्शकों में दिलचस्पी पैदा कर दी थी कि आखिर इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है. अब 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें आप बाप-बेटे की जंग, इमोशन्स और देशभक्ति की झलक देखेंगे.

Advertisement
फिल्म ‘सरजमीन’ के ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल, इब्राहिम अली खान फिल्म ‘सरजमीन’ के ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल, इब्राहिम अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कुछ दिन पहले इस पिक्चर का पहले लुक सामने आया था, जिसमें काजोल को परेशान महिला के रूप में, पृथ्वीराज सुकुमारन को दुश्मनों से लड़ते जवान के रूप में और इब्राहिम अली खान को आतंकवादी के रूप में देखा गया था. तीनों के लुक और फिल्म के टीजर ने दर्शकों में दिलचस्पी पैदा कर दी थी कि आखिर इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है. अब 'सरजमीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Advertisement

रिलीज हुआ सरजमीन का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत में आप इब्राहिम अली खान को भारतीय सेना की जैकेट पहनकर बर्फ में घुटने टिकाए बैठे देखेंगे. वो परेशान और घबराए हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में किसी की आवाज सुनी जा सकती है, जो कह रहा है- जानते हो, कुछ घाव ऐसे होते हैं न, वो तब तक नहीं भरते हैं जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती है. इसके बाद आप पृथ्वीराज सुकुमारन को स्क्रीन पर देखते हैं. वो एक भारतीय सैनिक हैं और आर्मी की वर्दी में अपने ऑफिस में बैठे हैं.

पृथ्वीराज के सामने एक टीनएज लड़का खड़ा है. वो डरा-सहमा लड़का उनका बेटा हरमन है. पृथ्वी अपने बेटे से पूछते है- तुमने मारा क्यों नहीं? पृथ्वी का अपने बेटे से रिश्ता अच्छा नहीं है. हरमन की मां है और पृथ्वीराज की पत्नी के रोल में हैं काजोल. बाप-बेटे का रिश्ता अच्छा नहीं है. हरमन को उसका पिता पसंद नहीं करता. उसके लिए हरमन एक कमजोर इंसान है. काजोल, पृथ्वी को समझाती हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होता. पिता से मिली नफरत के साथ हरमन बड़ा होकर इब्राहिम अली खान का रूप लेता है, जो एक बेदर्द आतंकी है.

Advertisement

इसके आगे आपको इब्राहिम अली खान का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने मिलेगा. इब्राहिम का ये पहला दमदार रोल है, जिसमें वो एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में मां काजोल परेशान है, तो वहीं पृथ्वीराज और इब्राहिम के बीच जंग भी देखने को मिलती है. दोनों एक दूसरे के सामने बंदूक ताने खड़े हैं. आखिर दोनों के बीच क्या होगा? फिल्म की कहानी में क्या बड़े मोड़ आएंगे, ये फिल्म आने पर ही पता चलेगा.

डायरेक्टर Kayoze Irani की बनाई फिल्म 'सरजमीन', 25 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. इसके करण जौहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स तले बनाया है. इब्राहिम अली खान को नए अवतार में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. वहीं काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी भी फिल्म को दिलचस्प बना रही है. देखना होगा कि इसमें क्या होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement