'महिलाओं के लिए सेफ नहीं है दिल्ली', Sanya Malhotra बोलीं- झेलनी पड़ती है छेड़खानी...

Crime Tak संग एक्सक्लूसिव बातचीत में सान्या मल्होत्रा ने देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखी. सान्या का मानना है कि दिल्ली के मुकाबले मुंबई लड़कियों के लिए ज्यादा सेफ है. सान्या को ऐसा क्यों लगता है आइए जानते हैं.

Advertisement
सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा

शम्स ताहिर खान

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की टॉप राइजिंग स्टार हैं. सान्या ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. सान्या मल्होत्रा दिल्ली की रहने वाली हैं. हालांकि, अब वो मुंबई में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सान्या मल्होत्रा को राजधानी दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं लगती है. उनका मानना है कि दिल्ली के मुकाबले मुंबई लड़कियों के लिए ज्यादा सेफ है. सान्या को ऐसा क्यों लगता है आइए जानते हैं.

Advertisement

'दिल्ली के मुकाबले मुंबई ज्यादा सुरक्षित' 
Crime Tak संग एक्सक्लूसिव बातचीत में सान्या मल्होत्रा ने देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं की सेफ्टी को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखी. सान्या ने कहा- मैं दिल्ली से ताल्लुक रखती हूं और मेरे पास बहुत अच्छी वजह है कि आखिर क्यों मैं दिल्ली से ज्यादा मुंबई को पसंद करती हूं. मैं मुंबई में ज्यादा सेफ फील करती हूं. 

राजकुमार राव ने कही ये बात

सान्या ने आगे कहा- मुझे नहीं पता कि दिल्ली में अब सुधार आया है या नहीं, लेकिन मैं वहां खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती थी. मैं इसके लिए कोई कारण नहीं बता सकती. मुझे नहीं लगता है कि दिल्ली में कोई एक भी ऐसी महिला होगी, जिसने छेड़छाड़ नहीं झेली होगी. सान्या मल्होत्रा की इन बातों पर राजकुमार राव ने भी अपनी राय रखते हुए कहा- ये चीज आपको बहुत ज्यादा डिस्टर्ब कर सकती है. 

Advertisement

'हिट- द फर्स्ट केस'  में लीड रोल में दिखेंगी सान्या

सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव की बात करें, तो ये दोनों स्टार्स इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म HIT - The First Case की प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में राजकुमार एक यंग गर्ल के मिसिंग केस की गुत्थी को सुलझाते हुए नजर आएंगे. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखते हैं कि रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है. 

...तो आप तैयार हैं ना सान्या मल्होत्रा और राजकुमार राव की फिल्म देखने के लिए?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement