संदीप रेड्डी वांगा की चेतावनी, 'एनिमल पार्क देखकर क्रिटिक्स जान ही निकाल जाएगी'

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' की कई क्रिटिक्स ने जमकर खिंचाई की. कई क्रिटिक्स ने फिल्म को टॉक्सिक मर्दानगी ग्लोरिफाई करने वाला बताया है. लेकिन 'कबीर सिंह' के समय से ही ये सब झेल रहे वांगा को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो आने वाली फिल्मों में और मसाला भर रहे हैं.

Advertisement
रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर, संदीप रेड्डी वांगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने जब 'कबीर सिंह' बनाई, तभी उन्हें क्रिटिक्स ने घेर लिया. शाहिद कपूर स्टारर को लेकर संदीप ने जो एग्रेसिव जवाब दिए, उन्होंने भी आग में घी का काम किया और फिल्म में टॉक्सिक मर्दानगी को चमकाने के लिए संदीप की बड़ी आलोचना हुई. 

अब संदीप की फिल्म 'एनिमल' इसी लेंस के नीचे हैं और कई क्रिटिक्स लगातार फिल्म की बुराइयां बताते जा रहे हैं. 'एनिमल' को भी हिंसा और महिला विरोधी बताते हुए लगातार अओचना की चक्की में पीसा जा रहा है. लेकिन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Advertisement

'एनिमल' की रिलीज के बाद पहली बार बात करते हुए संदीप ने क्रिटिक्स पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फिल्म की जितनी और जिन बातों पर आलोचना की जा रही, ये होने का सटीक अनुमान उन्हें पहले से था. लेकिन वो इस बात पर नाराज दिखे कि क्रिटिक्स फिल्म के चंद सीन्स को पकड़कर आलोचना कर रहे हैं, जबकि इन सीन्स को फिल्म के कॉन्टेक्स्ट में देखा जाना चाहिए. 

क्रिटिक्स पर जमकर बरसे संदीप
संदीप ने कनेक्ट एफएम कनाडा से बात की और कहा कि उन्हें फिल्ममेकर के इंटेंशन पर सवाल किया जाना बिल्कुल भी समझ नहीं आता. उन्होंने कहा कि 'कबीर सिंह' की आलोचना करके बहुत सारे फिल्म क्रिटिक्स ने यूट्यूब पर खूब फायदा कमाया है. क्या संदीप को इस तरह की आलोचना और नेगेटिव रिव्यू परेशान करते हैं? 

Advertisement

इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मेरी आलोचना करने वालों की गिनती बढ़ गई है. 'कबीर सिंह' के टाइम पर 20 लोग थे, अभी 50 हो गए, कल 100 हो जाएंगे. लेकिन फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लाखों लोगों को अच्छा लग रहा है मेरा काम. ये 20-50 लोगों को राजी करने के लिए मैं अपनी जिंदगी में कुछ नहीं करूंगा.' 

संदीप ने कहा कि कोई भी क्रिटिक फिल्म के क्राफ्ट पर बात नहीं करता. एडिटिंग-साउंड डिजाईन पर कोई बात नहीं करता. उन्होंने कहा, 'क्योंकि ये लोग फिल्म्स के मामले में एकदम अनपढ़ और अशिक्षित हैं. इन्हें फिल्म को रिव्यू करने या आलोचना करने का कि सेन्स ही नहीं है. ये बस फिल्म का सेंसिटिव पार्ट देखते हैं और वहीं खत्म कर देते हैं. इनमें मेरे आमने-सामने बैठकर फिल्म पर बात करने की भी हिम्मत नहीं है.' 

आने वाली फिल्मों में और भयानक मसाला लेकर आ रहे हैं संदीप 
संदीप की अगली फिल्म प्रभास के साथ है, जिसका टाइटल 'स्पिरिट' रखा गया है. इसके बाद वो रणबीर के साथ अपनी फिल्म के सीक्वल, 'एनिमल पार्क' पर काम करेंगे. उनके पास अल्लू अर्जुन के साथ भी एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. 

संदीप ने कहा कि उन्हें अपनी अगली फिल्मों में ये चीजें और ज्यादा झेलनी पड़ेगी और वो इसके लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कितनी भी फिल्में बना लूं, ये लोग यही करते रहेंगे. अभी 'स्पिरिट' के समय पर ये और ज्यादा बढ़ जाएगा. 'एनिमल पार्क' के लिए तो ये फिल्म देखकर मर जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि ये 'एनिमल पार्क' को क्रिटिसाइज करने के लिए हिम्मत भी दिखा पाएंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement