Samantha ने उठाया 80kg वजन, देखकर छूट जाएंगे पसीने, फैंस बोले- थलाइवी

80 किलो, जी हां, 80 किलो...5 किलो आटे की बोरी उठाने में लोगों को आफत आ जाती है, तो 80 किलो तो कहीं गुना भारी वजन है. पर समांथा ने ये कमाल कर दिखाया. समांथा पूरी ताकत लगाकर वेट उठाती नजर आईं.

Advertisement
समांथा रुथ प्रभु समांथा रुथ प्रभु

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • समांथा ने उठाया 80 किलो वजन
  • फिटनेस पर है एक्ट्रेस का अटेंशन

साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने साल 2022 में अपनी फिटनेस पर पूरा अटेंशन देने की ठान ली है. कुछ दिनों पहले जिम से एक वीड‍ियो शेयर कर उन्होंने फैंस को फिटनेस इंस्पीरेशन दी थी. अब उनका नया वीड‍ियो देख फैंस के पसीने छूट जाएंगे. समांथा ने इंस्टा स्टोरी पर हेवी वेट लिफ्ट‍िंग करते कुछ वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

एक्ट्रेस ने 80 किलो का वजन उठाते हुए अपना वीड‍ियो शेयर किया है. 80 किलो, जी हां, 80 किलो...5 किलो आटे की बोरी उठाने में लोगों को आफत आ जाती है, तो 80 किलो तो कहीं गुना भारी वजन है. पर समांथा ने ये कमाल कर दिखाया. समांथा पूरी ताकत लगाकर वेट उठाती नजर आईं. 80 किलो वेट लिफ्ट‍िंग से पहले उन्होंने 75 और 78 किलो वजन भार उठाया था. 

Advertisement

TKSS: Kapil Sharma से क्यों बोलीं Farah Khan, 'मेरा करियर तो डूबेगा Shakira को क्यों डूबा रहे हो'

समांथा इंस्टा स्टोरी

फैंस को दिया लेवल अप चैलेंज  

इससे पहले उन्होंने लेवल अप फिटनेस चैलेंज देकर फैंस को फिटनेस के प्रति प्रोत्साह‍ित किया था. उन्होंने लेवल अप फिटनेस चैलेंज करते हुए लिखा था- 'अपने 2022 की शुरुआत इस लेवल अप चैलेंज से करो और बर्न (कैलरी बर्न) को फील करो. जब मेरे ट्रेनर मुझे चुनौती देते हैं तब...अब मैं आपको चैलेंज करती हूं...चलो करते हैं.' समांथा के इस फिटनेस वीड‍ियो को काफी सराहा गया था. यूजर्स ने उन्हें 'मजबूत मह‍िला', 'थलाइवी' जैसे कॉम्प्लीमेंट्स दिए थे. 

Yeh Kaali Kaali Ankhein Review: बम-कट्टे वालों से हवाई चप्पल लेकर मुकाबला करने चले हैं ताहिर, ट्विस्ट और खूनी संघर्ष से भरी है सीरीज

वरुण धवन संग करेंगी काम 

Advertisement

समांथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म पुष्पा में देखा गया था. इसमें समांथा के आइटम नंबर 'O Antava' ने धूम मचा दी थी. उन्होंने शकुंतलम फिल्म की शूट‍िंग पूरी कर ली है और अब अपने बाई-लिंगुअल प्रोजेक्ट की शूट‍िंग शुरू कर दी है. वे ओटीटी पर एक सीरीज में भी वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement