साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या की शादी टूटने पर फैंस शॉक्ड हुए थे. कपल वाइब्स देने वाले ये दोनों एक्टर्स शादी में फेल हो जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था. अलग होने के बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं शादी के लिए समांथा नागा चैतन्य की पहली पसंद नहीं थीं. आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है.
श्रुति हसन को डेट कर चुके हैं नागा चैतन्या
नागा चैतन्या समांथा के अपनी जिंदगी में आने से पहले किसी स्टारकिड संग रिलेशन में थे. वे उनके प्यार में इस कदर सीरियस थे कि उनसे शादी करने के सपने देखते थे. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. यहां हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्टर कमल हसन की बेटी श्रुति हसन की. बोल्ड एंड ब्यूटीफुल श्रुति हसन और नागा चैतन्या सीरियस रिलेशनशिप में थे. वे श्रुति संग घर बसाना चाहते थे.
कटरीना के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' में विक्की कौशल की Ex हरलीन सेठी का बेली डांस, VIDEO
नागा और श्रुति की मुलाकात साल 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. बहुत जल्दी वे एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. खबरों के मुताबिक, उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा था कि वो एक-दूसरे को देखे बिना एक दिन नहीं रह पाते थे. साल 2013 में हुए साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में किस तरह उनकी नजरें एक दूसरे से नहीं हट रही थी ये सभी ने देखा था. जल्द उनके शादी करने की खबरें आने लगी थीं.
इसके बाद पता नहीं क्या हुआ दोनों का प्यार ऑफ ट्रैक हो गया. 2015 में श्रुति ने नागा चैतन्या के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट की थी. जिसके बाद अटकलें लगीं कि दोनों का पैचअप हो गया. लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी. श्रुति के साथ नागा चैतन्या का रिश्ता चर्चा में रहा था.
समांथा और नागा की जोड़ी के हैशटैग्स इंटरनेट पर वायरल रहते थे. दोनों की शादी की तस्वीरें छाई थीं. लेकिन किसे पता था ये कपल शादी के 7 जन्मों का रिश्ता एक जन्म भी नहीं निभा पाएगा.
aajtak.in