बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान का फिल्मों में सफर काफी खूबसूरत रहा है. अपनी शुरुआती फिल्मों से ही उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई और उनकी पॉपुलेरिटी टाइम के साथ और बढ़ती गई. चाहे वो उनका 'टाइगर' फ्रैंचाइजी में टाइगर का किरदार हो या कोई और रोल, सलमान ने हर बार अपनी एक्टिंग का टैलेंट लोगों को दिखाया है.
लेकिन उनके अभी तक निभाए गए सभी रोल्स में, 'प्रेम' सबसे पसंदीदा और यादगार रोल रहा है. ‘प्रेम’ ने सलमान खान की पहचान और उनके काम को एक पहचान दी है. आज सलमान के जन्मदिन के खास मौके पर आइए याद करते हैं उनके 'राजश्री फिल्म्स' की फिल्मों में निभाए गए 'प्रेम' वाले रोल्स को.
1. मैने प्यार किया (1989)
'मैने प्यार किया' सलमान खान की पहली बड़ी हिट फिल्म थी, जिसमें किरदार का नाम 'प्रेम' था. सूरज आर. बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान ने एक रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई. इस फिल्म में उनके किरदार ने ना केवल लोगों के दिल को छुआ, बल्कि उन्हें घर-घर में मशहूर भी बनाया. 'प्रेम' के इस किरदार ने उनकी छवि एक प्यारे और आदर्श प्रेमी के रूप में लोगों के मन में बनाई और यहीं से उनकी राजश्री फिल्म्स के साथ एक सक्सेसफुल पार्टनर्शिप की शुरुआत हुई.
2. हम आपके हैं कौन! (1994)
फिल्म 'हम आपके हैं कौन..!' में सलमान खान ने एक बार फिर 'प्रेम' का किरदार निभाया और ऑडियंस का दिल जीत लिया. सूरज आर. बड़जात्या का डायरेक्शन और राजश्री फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म, फैमिली वैल्यू और रिश्तों पर आधारित एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में सलमान के साथ 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी थीं. दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब जमी थी. सलमान का 'प्रेम' इस फिल्म में एक आदर्श बेटा, भाई और प्रेमी बनकर उभरा, जिसने उन्हें रोमांटिक हीरो के रूप में और भी मजबूत पहचान दी.
3. हम साथ-साथ हैं (1999)
साल 1999 में आई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' में सलमान ने फिर एक बार 'प्रेम' का रोल प्ले किया. लेकिन इस बार वो एक प्यारे और चुलबुले छोटे भाई के रूप में नजर आए. इस फिल्म में उनके किरदार ने दर्शाया कि वो ना केवल एक रोमांटिक हीरो हैं बल्कि एक परिवार के सदस्य के रूप में भी कितने खास हैं. सलमान के किरदार ने फिल्म से लोगों को ये मैसेज भी दिया कि परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता है. सूरज आर. बड़जात्या और राजश्री फिल्म्स के साथ यह उनकी एक और यादगार फिल्म रही.
4. प्रेम रतन धन पायो (2015)
लगभग 16 सालों के बाद, सलमान खान ने बड़े पर्दे पर फिर से 'प्रेम' का किरदार निभाया. उनकी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' वो एक नए अंदाज में दिखाई दिए. ये फिल्म भी सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन और राजश्री प्रोडक्शन्स के प्रोडक्शन में बनी थी. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल प्ले किया था. एक राजा का किरदार और एक नाटक करने वाले 'प्रेम दिलवाला' का किरदार. इस फिल्म के जरिए सलमान का 'प्रेम' का जादू फिर से ऑडियंस के सिर चढ़कर बोला था.
सलमान खान का 'प्रेम' सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन बन चुका है, जिसने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. राजश्री फिल्म्स के साथ उनके 'प्रेम' किरदार हमेशा याद किए जाएंगे और बॉलीवुड में उनकी खास पहचान का हिस्सा बने रहेंगे. आज सलमान खान को उनके जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं!
aajtak.in