'सुल्तान' के सेट से स्कूटर पर बैठकर गुस्से में क्यों निकल गए सलमान? डायरेक्टर ने बताया मजेदार किस्सा

सलमान खान अपने एक खास तेवर के लिए जाने जाते हैं और कई बार उनकी फिल्मों के डायरेक्टर्स के लिए भी इसे हैंडल कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. सलमान के साथ कई हिट फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बताया कि कैसे 'सुल्तान' के सेट पर एक बात से वो एकदम खफा हो गए थे.

Advertisement
'सुल्तान' में सलमान खान 'सुल्तान' में सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

'सुल्तान' सलमान खान की उन फिल्मों में से एक है जिनमें उनका लुक एक सुपरस्टार की तरह होने की बजाय बहुत रियल था. सलमान की फिल्में थिएटर्स में कमाई तो जमकर करती ही हैं, मगर ये उनके स्वैग और नेचुरल स्टाइल की वजह से ज्यादा होता है. उनकी एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए तारीफ पाने वाली फिल्में बहुत ज्यादा नहीं हैं. मगर 'सुल्तान' में लोगों को सलमान की मेहनत और एक स्टाइलिश रोल से हटकर, एक देसी पहलवान का रोल करना बहुत पसंद आया था. 

Advertisement

'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अब फिल्म के सेट पर हुई एक ऐसी बात बताई है, जिसने सलमान का मूड खराब कर दिया था. वो गुस्से में भड़के तो नहीं, लेकिन बात यहां तक पहुंच गई कि वो सेट से उठ कर चल दिए थे. अली नेटफ्लिक्स पर, डायरेक्टर्स के राउंड टेबल डिस्कशन का हिस्सा थे. डिस्कशन में मौजूद सभी डायरेक्टर्स से इस बारे में बात हो रही थी कि कभी कभी कैसे उनके लिए अपने एक्टर के नखरे झेलना बहुत मुश्किल हो जाता है. अली ने कहा कि फिल्म मेकिंग 'स्पोर्ट की तरह' है और उन्होंने सलमान का ये मजेदार किस्सा सुनाया. 

सलमान का बाउंसर और अली का डक
अली ने कहा, 'मैं एक फिल्म सेट को एक फील्ड की तरह ट्रीट करता हूं, जहां पर कोई नया बॉलर रोज नई बॉल डालेगा. कभी आपको डक करना होता है, कभी हिट करना होता है. और एक एक्टर जिनके साथ मैंने बहुत काम किया है (सलमान), उनके साथ तो रोज एक नया स्विंग होता है. आपको नहीं पता कि 12 बजे क्या होगा और 2 बजे क्या. और उनका सेन्स ऑफ ह्यूमर बहुत शरारती है. शायद हमारी बनती भी इसीलिए है कि हम दोनों का सेन्स ऑफ ह्यूमर बहुत शरारती है.'

Advertisement

'सुल्तान' शूट कर रहे सलमान को नहीं पहचान सका जूनियर आर्टिस्ट 
सलमान के साथ 'सुल्तान' के सेट पर हुआ किस्सा सुनाते हुए अली ने बताया, 'हम सुल्तान के लिए शूट कर रहे थे. मैंने उन्हें ये लुक दिया था, हमने उनके बाल छोटे कर दिए थे, उन्हें मोटा बना दिया, स्वेटर पहना दिया. और हम यूपी के एक गांव में शूट कर रहे थे. वो एक स्कूटर पर थे. (सीन में).

अली ने बताया कि वो सुबह से बाकी सबकुछ शूट कर रहे थे और सलमान लंच ब्रेक से ठीक पहले आए. उन्होंने सलमान का एक सीन शूट किया और फिर लंच ब्रेक हो गया. इस लंच ब्रेक में कुछ ऐसा हुआ जिसने सलमान का मूड बिगाड़ दिया. अली ने बताया, 'मेरे जूनियर आर्टिस्ट गांव के आम लोग थे. जब लंच ब्रेक हुआ तो मैं एक तरफ बात कर रहा था, एक जूनियर आर्टिस्ट सलमान की तरफ आया और बोला- लंच कहां लगा है?'

अब बन चुकी फिल्म! 

अली ने बताया कि इस सवाल के बाद, सलमान ने उनकी तरफ देखा और थोड़ी देर के लिए दोनों के बीच एकदम सन्नाटा रहा. अली ने बताते हैं कि उन्होंने ये सन्नाटा तोड़ते हुए उस जूनियर आर्टिस्ट को उधर भेजा जहां खाना लगा था. मगर इसके बाद जो हुआ, उसकी उम्मीद अली पहले ही कर चुके थे. उन्होंने बताया, 'फिर वो (सलमान) मेरी तरफ पलटे और मैंने मन में कहा- लो, अब बन गई फिल्म! मैंने उन्हें कहा, 'भाई ये कितनी अच्छी बात है (कि लोग आपको नहीं पहचान रहे.' उन्होंने स्कूटर स्टार्ट किया, जिसपर वो शूट कर रहे थे, और चले गए.'  

Advertisement

सलमान उस वक्त भले बहुत खफा हो गए हों, लेकिन फिर उन्होंने अली के विजन के साथ फिल्म पूरी की. लोगों को सलमान की ये फिल्म खूब पसंद आई और 'बजरंगी भाईजान' के बाद ये उनकी तीसरी फिल्म बनी जिसने 300 करोड़ कमाए. 

सलमान के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अब वो शाहरुख खान की 'पठान' में  एक खास कैमियो करते दिखेंगे. अगले साल सलमान खुद की भी दो बड़ी फिल्में लेकर आ रहे हैं. ईद 2023 पर उनकी 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी और दिवाली पर सलमान 'टाइगर 3' में एक बार फिर से अपने स्पाई अवतार में दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement