कौन है सलमान की 'मामी'? जिसका दिमाग खराब होने की दबंग खान ने की शिकायत

आखिर सलमान खान की मामी कौन है? ये सवाल सभी फैंस के जहन में आ रहा होगा. लेकिन जब आप वीडियो खत्म होते हुए सलमान खान की मामी में मिलेंगे तो आपकी हंसी बंद होने का नाम नहीं लेगी.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • सलमान ने फैंस को अपनी 'मामी' से मिलवाया
  • वायरल हो रहा सलमान खान का वीडियो
  • वीडियो देख फैंस की छूटी हंसी

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से भी जाने जाते हैं. सलमान खान जितने सख्त दिखते हैं उससे कहीं ज्यादा वे मस्ती-मजाक किया करते हैं. बिग बॉस के मंच पर सलमान खान का फनी साइड अक्सर देखने को मिलता है. सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे फैंस को अपनी मामी से इंट्रोड्यूस करा रहे हैं.

Advertisement

कौन है सलमान खान की मामी? 
आखिर सलमान खान की मामी कौन है? ये सवाल सभी फैंस के जहन में आ रहा होगा. लेकिन जब आप वीडियो खत्म होते हुए सलमान खान की मामी से मिलेंगे तो आपकी हंसी बंद होने का नाम नहीं लेगी. सलमान खान वीडियो में कहते हैं- तो एक मेरी मामी है. जबसे उसका नाम इंग्लिश में पड़ा, नाम हिंदी का था. उसने अपना नाम इंग्लिश में कंवर्ट कर लिया. उसका दिमाग खराब हो गया और उसके प्राइज बढ़ गए. मैं आपको मेरी मामी से मिलाना चाहता हूं.

Bigg Boss 15 का हिस्सा होंगी अफसाना खान! सॉन्ग 'तितलियां' से मिला फेम
 

इतना कहने के बाद सलमान खान अपनी मामी से मिलवाते हुए फली (बीन्स) के एक पीस को कैमरे पर दिखाते हैं. वीडियो में सलमान खान फली का नाम फिर से हिंदी में रखने की अपील करते हैं. सलमान खान का ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है. फैंस की हंसी थम नहीं रही. सलमान खान के इस वीडियो पर राखी सावंत ने भी कमेंट किया है. राखी ने कमेंट में लिखा- भाई ये तो फली है. इसी के साथ राखी ने लाफिंग इमोजी भी बनाया है.

Advertisement

KBC 13: कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सूट की पॉकेट को बताया 'बड़ा बेकार', एक्टर ने दिया ये जवाब
 

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वे फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. इस मूवी में उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी. सलमान खान फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद बिग बॉस 15 का शूट शुरू करेंगे. ये शो 2 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा. सलमान खान के फैंस को इस रियलिटी शो का बेसब्री से इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement