पोस्टर पर विवाद-लुक्स पर उठे सवाल, कैसे हिट होगी परिणीति की साइना?

परिणीति की साइना फिल्म कोई बहुत बड़े बजट पर नहीं बन रही है. कोई ज्यादा बड़े सेट भी तैयार होते नहीं दिखे हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत के आसार तो पहले से ही कम दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement
साइना पोस्टर साइना पोस्टर

सुधांशु माहेश्वरी

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • परिणीति की साइना पर विवाद
  • लुक्स को लेकर क्यों हुईं ट्रोलिंग?
  • फिल्म हिट या फ्लॉप?

हर कलाकार के करियर में एक ऐसा मोड़ तो जरूर आता है जब उसे अलग-अलग रोल प्ले करने का मौका मिलने लगता है और लोगों का भी उसके प्रति इंप्रेशन चेंज होता है. जब ऐसा होता है तब औसत एक्टिंग करने वाला कलाकार भी अचानक से चमक उठता है और उसका टैलेंट जगजाहिर हो जाता है. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के लिए भी यही कहा जा रहा है जिनकी फिल्म साइना रिलीज होने वाली है.

Advertisement

टॉप बायोपिक बन जाएगी साइना?

द गर्ल ऑन द ट्रेन में शानदार एक्टिंग कर तो परिणीति ने कमाल कर दिखाया है, संदीप और पिंकी फरार में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया है, ऐसे में एक्ट्रेस की मजबूत इमेज ब्रान्डिंग हो गई है जो अब उनकी आने वाली फिल्मों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. इसी चश्मे से हम ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या परिणीति की अपकमिंग फिल्म साइना भी कुछ बड़ा धमाल मचाने वाली है. भाग मिल्खा भाग, सूरमा, मैरी कॉम के बाद अब साइना को भी टॉप बायोपिक में गिना जाएगा?

परिणीति की फिल्म को लेकर उत्साह या संशय?

जवाब है- हो भी सकता है और नहीं भी. परिणीति की साइना फिल्म कोई बहुत बड़े बजट पर नहीं बन रही है. कोई ज्यादा बड़े सेट भी तैयार होते नहीं दिखे हैं, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत के आसार तो पहले से ही कम दिखाई पड़ रहे हैं. इसके ऊपर साइना के पोस्टर ने भी फिल्म की सटीकता पर सवाल उठा दिए हैं. मेकर्स ने ऐसा पोस्टर रिलीज किया जिसे देख कन्फ्यूजन हुआ- ये बैडमिंटन पर फिल्म बन रही है या फिर लॉन्ग टेनिस पर? सवाल तो ये भी आ गया- मेकर्स साइना नेहवाल पर बायोपिक बना रहे हैं या फिर सानिया मिर्जा पर? इन सवालों का मन में उठना ही बतता है कि परिणीति की फिल्म को लेकर उत्साह कम और संशय ज्यादा है.

Advertisement

कमियां क्या नजर आ रही हैं?

सोशल मीडिया की दुनिया में कोई भी गलती ज्यादा देर तक छिपती नहीं है. साइना फिल्म के साथ भी यही हुआ जब पोस्टर में हाथ की मुद्राएं ऐसी दिखा दी गईं कि मानो लॉन्ग टेनिस की सर्विस होने वाली है. इस वजह से परिणीति तो ट्रोल हुईं ही, मेकर्स को भी काफी कुछ सुनना पड़ गया. फिर पोस्टर के बाद साइना का ट्रेलर भी सामने आ गया. एक से बढ़कर एक डायलॉग, इमोशनल बैकग्राउंड म्यूजिक और संघर्ष की कहानी. सारे मसाले दिखाए गए जिससे ये एक बड़ी और शानदार फिल्म लगने लगे. लेकिन परिणीति की साइना को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. एक्टिंग ठीक-ठाक लगी तो लुक्स पर सवाल उठने लगे. कई ने तो यहां तक कह दिया कि परिणीति इस रोल में फिट नहीं बैठ पा रही हैं?

वो 'पहलू' जो हर बायोपिक को बना दे हिट

मन में ऐसे सवाल ही फिल्म की नैया डुबोने के लिए काफी साबित होते हैं. लेकिन ऐसी फिल्मों के साथ एक ऐसी चीज भी होती है जिसे कभी नहीं बदला जा सकता, जिस वजह से औसत दिखने वाली कहानी भी अचानक से बेहतरीन लगने लग जाती है. वो चीज है- 'फील गुड फैक्टर'. जितनी भी बायोपिक होती हैं, उन फिल्मों में एक पॉजिटिव एहसास हमेशा रहता है, फिल्म खत्म होते-होते कुछ ना कुछ संदेश तो दे ही जाती हैं. कई बार ये संदेश और फील गुड फैक्टर ही फिल्म को हिट कर जाता है. हो सकता है परिणीति चोपड़ा की साइना भी इस पहलू के सफल होने की पूरी उम्मीद लगाए बैठी होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement