सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम का बॉलीवुड डेब्यू! करण जौहर संग करेंगे काम

रिपोर्ट्स हैं कि इब्राह‍िम जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. करण पहले भी कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके हैं, तो अब इस लिस्ट में इब्राह‍िम का नाम भी शामिल होने जा रहा है.

Advertisement
इब्राह‍िम अली खान इब्राह‍िम अली खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • सैफ अली खान के बड़े बेटे हैं इब्राह‍िम
  • करण जौहर की फिल्म में करेंगे काम
  • बनना चाहते हैं एक्टर

सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राह‍िम अली खान लाइमलाइट से दूर रहते हैं, पर अब चर्चा है कि वे बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इब्राह‍िम जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. करण पहले भी कई स्टारकिड्स को लॉन्च कर चुके हैं, तो अब इस लिस्ट में इब्राह‍िम का नाम भी शामिल होने जा रहा है. 

Advertisement

करण से सीखेंगे फिल्ममेक‍िंग के गुर 

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर ने मैसेज के जर‍िए इस बात को कंफर्म किया है. वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से भी इब्राह‍िम के बॉलीवुड डेब्यू की खबर साझा की है. सूत्र ने बताया 'दोनों अमृता और सैफ (इब्राह‍िम के पेरेंट्स), और करीना भी, करण जौहर से बहुत क्लोज हैं. जब इब्राह‍िम के पेरेंट्स ने यह तय किया कि उनके बेटे को बतौर एक्टर कैमरा फेस करने से पहले फिल्ममेक‍िंग सीखनी चाह‍िए, तब उन्होंने करण जौहर से संपर्क किया, जिनकी फिल्म भी अभी आने वाली है.' 

मां के साथ रणवीर सिंह का पंजाबी गाने पर धमाकेदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

मालूम हो करण, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें आल‍िया भट्ट और रणवीर कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं.  

Advertisement

टॉम क्रूज ने आशा भोसले के रेस्तरां में खाया चिकन टिक्का, सिंगर ने जताई खुशी

सारा ने बताया- इब्राह‍िम को एक्टर बनने की चाहत
 
कुछ समय पहले सारा अली खान ने भी अपने भाई इब्राह‍िम के कर‍ियर च्वॉइस पर बात की थी. उन्होंने कहा 'मेरा भाई एक्टर बनना चाहता है. पर जैसा कि मैंने पाया, एक्टर बनने का सपना देखना आसान है पर उसे कामयाब बनाना मुश्क‍िल. पर मुझे लगता है इब्राह‍िम में टैलेंट है. एक बार इब्राह‍िम ने मेरे और मेरी मां के लिए एक मोनोलॉग इनैक्ट किया था, उस वक्त मैं सिर्फ उसकी आंखें देखती रह गई थी, वे सब कुछ कह रही थी.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement