सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसा था ये चाकू का टुकड़ा, बस बची थी 2 मिमी की दूरी, बाल-बाल बची जान

आजतक के पास सर्जरी के बाद सैफ के शरीर से निकाले गए उस 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े की फोटो है. इसमें साफ देखा जा सकता है चाकू का शुरुआती हिस्सा एक्टर की बॉडी में घुस गया था. इसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके बाहर निकाला है. 

Advertisement
करीना कपूर खान-सैफ अली खान करीना कपूर खान-सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती सैफ अली खान की सेहत को लेकर डॉक्टर्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि एक्टर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. सर्जरी के बाद उन्होंने वॉक भी की. वो पॉजिटिव हैं. इसके अलावा डॉक्टर्स ने बताया अगर चाकू रीढ़ की हड्डी के अंदर जाकर लगता तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था. 

सैफ के शरीर में घुसा था चाकू का टुकड़ा

Advertisement

आजतक के पास सर्जरी के बाद सैफ के शरीर से निकाले गए उस 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े की फोटो है. इसमें साफ देखा जा सकता है चाकू का शुरुआती हिस्सा एक्टर की बॉडी में घुस गया था. इसे डॉक्टर्स ने सर्जरी करके बाहर निकाला है. डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास से बस 2म‍िमी की दूरी बची थी वरना ये चाकू अंदर लगता तो इंजरी काफी गहरी हो सकती थी. उन्हें जान का खतरा हो सकता था.

सर्जरी के बाद सैफ की बॉडी से निकाला गया टुकड़ा

जानते हैं सैफ की हेल्थ के बारे में डॉक्टर्स ने और क्या कहा...

डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ रियल लाइफ हीरो हैं. हमले के बाद जब वो अस्पताल आए थे पूरी तरह खून से लथपथ थे. लेकिन वो अपने 8 साल के बेटे तैमूर का हाथ थामे शेर की तरह चल रहे थे. डॉक्टर्स ने सैफ की हेल्थ को लेकर 5 गुडन्यूज शेयर की हैं, जानते हैं वो क्या हैं.

Advertisement

-सर्जरी के बाद उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. वो ट्रीटमेंट को अच्छे से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. 

-एक्टर को आईसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर्स एक्टर की रिकवरी से संतुष्ट हैं.

-सैफ ने सर्जरी के बाद पहली बार वॉक की है. इसके बाद वो काफी खुश दिखे. उनके घाव भर रहे हैं. सैफ अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं.

-अगर प्रोग्रेस सही रही तो एक्टर को 2-3 दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है.

-एक्टर को न्यूरोलॉजिकली कोई दिक्कत नहीं है.

सैफ को क्या एहतियात बरतनी होगी?

-उन्हें बैक की चोट का ध्यान रखना होगा वरना इंफेक्शन होने का खतरा है. उन्हें कम मूवमेंट करनी होगी. 

-इंफेक्शन के डर से सैफ को विजिटर्स से दूर रहने को कहा गया है. 

-डॉक्टर्स ने सैफ को 1 हफ्ते के बेड रेस्ट की सलाह दी है. 

नहीं पकड़ा गया आरोपी

सैफ पर हुए हमले को 24 से ज्यादा घंटे हो चुके हैं. लेकिन अभी तक पुलिस को बड़ा लीड नहीं मिला है. सैफ की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज से हमलावर का सीढ़ियां चढ़ते हुए वीडियो सामने आया है. मुंबई पुलिस ने शाहिद नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है. शाहिद पर पहले चार से पांच हाउस ब्रेकिंग के मामले दर्ज हैं. हालांकि क्या वो वही शख्स है जिसने सैफ पर हमला किया अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement